Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी में अमृत स्नान से पहले प्रयागराज पहुंचे CM योगी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी में अमृत स्नान से पहले प्रयागराज पहुंचे CM योगी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी में अमृत स्नान से पहले प्रयागराज पहुंचे CM योगी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Bulandshahr Road Accident News | Photo Credit: @myogiadityanath

Modified Date: February 2, 2025 / 08:34 am IST
Published Date: February 2, 2025 8:34 am IST
HIGHLIGHTS
  • बसंत पंचमी में अमृत स्नान से पहले प्रयागराज पहुंचे CM योगी
  • अधिकारियों को 'जीरो एरर' व्यवस्था का निर्देश दिए
  • CM योगी ने पार्किंग स्पेस को बढ़ाने के निर्देश दिए

प्रयागराज: Mahakumbh 2025 उत्तर प्रदेश में महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां बड़े संख्या में लोग संगम घाट पर डुबकी लगा रहे हैं। बसंंत पंचमी के दिन होने वाले अमृत स्नान को लेकर तैयारियों जोरों पर है। इसी बीच आज सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ‘जीरो एरर’ व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश दिए।

Read More: CG Municipal Election 2025: निकाय चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र तैयार, इस दिन सीएम विष्णुदेव साय करेंगे जारी 

Mahakumbh 2025 मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि संगम स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पार्किंग स्पेस को बढ़ाने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने की बात की कि श्रद्धालुओं को कम से कम चलना पड़े और आसानी से स्नान स्थल तक पहुंच सकें।

 ⁠

Read More: CG Municipal Election 2025: निकाय चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र तैयार, इस दिन सीएम विष्णुदेव साय करेंगे जारी 

योगी आदित्यनाथ ने एसपी स्तर के अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी और पुलिसकर्मियों को पब्लिक के साथ अच्छा व्यवहार रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर पर प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं प्रभावी और संतोषजनक होनी चाहिए, ताकि श्रद्धालु किसी भी प्रकार की परेशानी से बच सकें।

Read More: Crime: बीच बाजार में लोगों पर हमला, अर्धसैनिक समूह ने दनादन दागी गोलियां, मौके पर ही थम गई 54 लोगों की सांसें 

बसंत पंचमी का पर्व प्रयागराज में विशेष रूप से धार्मिक महत्व रखता है, और हर साल लाखों श्रद्धालु इस मौके पर संगम में स्नान करने आते हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी पहलुओं की निगरानी रखें ताकि इस साल का आयोजन सुचारू और सफल हो।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।