Mahakumbh 2025: 9 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर, 32 सालों से नहीं किया स्नान, अब प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचे संत बाबा गिरी, जानिए क्या हैं उनका संकल्प?

Maha Kumbh Mela 2025 Live: 9 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर, 32 सालों से नहीं किया स्नान, अब प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचे संत बाबा गिरी, जानिए क्या हैं उनका संकल्प

Mahakumbh 2025: 9 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर, 32 सालों से नहीं किया स्नान, अब प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचे संत बाबा गिरी, जानिए क्या हैं उनका संकल्प?

Maha Kumbh Mela 2025 Live | Image Source: IBC24

Modified Date: January 4, 2025 / 11:47 am IST
Published Date: January 4, 2025 11:45 am IST

प्रयागराज: Maha Kumbh Mela 2025 Live आस्था की भूमि प्रयागराज जहां धर्म का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है। आस्था-विश्वास का महापर्व महाकुम्भ इस साल 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो रहा है। 50 दिन से ज्यादा चलने वाले इस पर्व में देश-दुनिया से करोड़ों लोग स्नान करने आएंगे। मान्यता है कि गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं! जैसे जैसे महाकुंभ की तारीख नजदीक आ रही है। उसके साथ ही महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश के कोने कोने से साधु संत यहां पहुंच रहे हैं। कोई लाखों रुद्राक्ष धारण किए तो किसे ने महीनों से अपना एक हाथ नीचे ही नहीं किया है। ऐसे ही एक संत है बाबा गिरी।

Read More: Mukesh Chandrakar Murder Bastar: मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से संदिग्ध परिवार फरार.. एयरपोर्ट पर खड़ी मिली कार, हिरासत में लिया गया एक शख्स 

Maha Kumbh Mela 2025 Live बाबा गिरी इन दिनों प्रयागराज में अपने छोटे कद की वजह से काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। महाराज का कद 3 फीट 9 इंच है। इनकी उम्र 57 साल हो चुकी है। बताया जा रहा है कि बाबा गिरी ने एक लंबे समय से स्नान भी नहीं किया है। गंगा गिरी महाराज का एक अनूठा संकल्प है। जिसके पूरा नहीं होने पर उन्होंने स्नान नहीं करने की कसम खाई है। बताया जा रहा है कि बाबा गिरी को स्नान किए 32 साल हो चुके हैं। उनका कहना है कि जब उनका संकल्प पूरा होगा तभी वो स्नान करेंगे।

 ⁠

Read More: Mukesh Chandrakar Murder Case Latest Update: मुकेश चंद्राकर की हत्या का अरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार! पुलिस ने हैदराबाद से दबोचा: सूत्र

बताया जा रहा है कि महाराज बाबा गिरी 9 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था। जिसके बाद सन्यास का रास्ता अपनाया। तब से असम के पहाड़ियों में साधना करते हैं। महाकुंभ में शामिल होने लिए वह हर बार प्रयागराज आते हैं। इस अवसर पर आईबीसी24 ने बाबा गिरी से खास बातचीत की।

Read More: Ghar Wapsi in Mahakumbh 2025: बेहद खास होगा महाकुंभ.. ईसाइयत और इस्लाम त्याग सैकड़ों लोग अपनाएंगे सनातन धर्म, की जा रही खास तैयारी 

आईबीसी24 ने महाराज बाबा गिरी से पूछा कि सकंल्प की वजह क्या है? जिसपर बाबा ने कहा कि ये मुझे नहीं पता। हमारी संकल्प हमारे अंदर ही रहना चाहिए। हम भगवान को भी नहीं बोलेंगे। उन्होंने कहा कि हम हर समय शमशान में ही रहते हैं। उन्होंने बताया कि मुझे इंसानों से डर लगता है मुर्दों से नहीं इसलिए हम शमशान में रहते हैं।

वीडियो में देखें बाबा ने और क्या कहा?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।