Mahakumbh 2025। Image Credit: IBC24
प्रयागराज। Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। इस बार इस मेले का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ जिसका समापन 26 फरवरी, 2025 को होगा। इस भव्य मेले देश -विदेश से लाखों करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। इस पर्व में दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु, साधु-संत और योगी शामिल हुए। महाकुंभ केवल भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी अनेक महत्वपूर्ण हस्तियां इस दिव्य मेले का हिस्सा बनने पहुंच रहे हैं। वहीं इस बीच महाकुंभ में शामिल होने के लिए अयोध्या राममंदिर के ट्रस्टी महंत दिनेन्द्र दास महाराज भी प्रयागराज पहुंचे हैं।
प्रयागराज महाकुंभ में हो रहे साधु संतों के समागम में अयोध्या राममंदिर निर्माण ट्रस्ट के ट्रस्टी और निर्मोही अखाड़े के महंत दिनेन्द्र दास महाराज भी पहुंचे हैं। इस दौरान IBC24 से ख़ास बातचीत में महंत दिनेन्द्र दास ने दावा किया कि, इसी वर्ष साल 2025 में अयोध्या जन्मभूमि का रामलला मन्दिर पूर्णतः बनकर तैयार हो जाएगा। अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक 22 जनवरी को जन्मभूमि में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का 1 वर्ष पूरा हो रहा है।
Mahakumbh 2025: वहीं राममंदिर निर्माण ट्रस्ट के ट्रस्टी महंत दिनेन्द्र दास ने कहा कि, इस एक वर्ष में वैष्णव सम्प्रदाय के तीनों अखाड़ों की एकजुटता के साथ पूरे विश्व में भारतीय सनातनी परम्परा की गौरवगाथा भी पहुंची है और अयोध्या का विकास भी हुआ है।
Follow us on your favorite platform: