Sachin Pilot took a holy dip in Prayagraj Mahakumbh || सचिन पायलट प्रयागराज महाकुम्भ में

Sachin Pilot in Mahakumbh 2025: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे प्रयागराज संगम.. लगाई आस्था की डुबकी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें..

महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और आध्यात्मिकता का एक भव्य प्रतीक भी है। इसकी दिव्यता, सुव्यवस्थित प्रशासनिक तैयारियां और भक्तों की अटूट श्रद्धा इसे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक बनाती हैं।

Edited By :  
Modified Date: February 13, 2025 / 08:08 PM IST
,
Published Date: February 13, 2025 8:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • समूचे विश्व में हो रही है प्रयागराज महाकुंभ की चर्चा
  • देश-दुनिया के दिग्गज हस्तियों ने लगाईं आस्था की डुबकी
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी किया माँ गंगा का आचमन

Sachin Pilot took a holy dip in Prayagraj Mahakumbh: प्रयागराज: महाकुंभ में आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है। गुरुवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने संगम में डुबकी लगाकर अपनी धार्मिक आस्था प्रकट की। इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई विधायक भी इस पुण्य अवसर पर स्नान कर चुके हैं।

Read More: CG Police-Naxalites Encounter News: नेशनल पार्क में मारे गये 31 में से 28 नक्सलियों की शिनाख्त पूरी.. DVCM हुंगा कर्मा भी मुठभेड़ में ढेर

सचिन पायलट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर संगम स्नान की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “आज श्रद्धा और आस्था के प्रतीक महाकुंभ में संगम में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस पावन अवसर पर देश और प्रदेश की प्रगति एवं समृद्धि की कामना करता हूं।”

महाकुंभ: संस्कृति और भव्यता का अद्वितीय संगम

Sachin Pilot took a holy dip in Prayagraj Mahakumbh: महाकुंभ की दिव्यता और पवित्रता पूरे विश्व में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु इस महान धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं और संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। अब तक 48 करोड़ से अधिक श्रद्धालु इस महापर्व में स्नान कर चुके हैं, जिनमें आमजन के साथ-साथ राजनीति, उद्योग, कला और सिनेमा जगत की प्रसिद्ध हस्तियां भी शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस पावन अवसर पर मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना की और महाकुंभ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “यह एक अत्यंत दुर्लभ और पवित्र अवसर है, जब विश्वभर से करोड़ों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान करने आते हैं। यह हमारे लिए आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण एक दैवीय क्षण है।”

Read Also: Khan Sir on BPSC paper leak : ‘नवादा और गया के ट्रेजरी से गायब थे पेपर ’, BPSC पेपर लीक मामले में Khan Sir का बड़ा दावा 

Sachin Pilot took a holy dip in Prayagraj Mahakumbh: महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और आध्यात्मिकता का एक भव्य प्रतीक भी है। इसकी दिव्यता, सुव्यवस्थित प्रशासनिक तैयारियां और भक्तों की अटूट श्रद्धा इसे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक बनाती हैं।

 

1. महाकुंभ 2025 का आयोजन कब और कहां हो रहा है?

महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में हो रहा है। यह पवित्र आयोजन जनवरी से मार्च 2025 के बीच संपन्न होगा।

2. महाकुंभ में मुख्य स्नान पर्व कौन-कौन से हैं?

महाकुंभ में प्रमुख स्नान पर्व इस प्रकार हैं: मकर संक्रांति (14-15 जनवरी) मौनी अमावस्या (29 जनवरी) बसंत पंचमी (3 फरवरी) माघ पूर्णिमा (12 फरवरी) महाशिवरात्रि (26 फरवरी)

3. महाकुंभ में स्नान करने का धार्मिक महत्व क्या है?

ऐसा माना जाता है कि महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह अवसर अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है।

4. महाकुंभ में आने के लिए रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता है क्या?

सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए किसी विशेष रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं रखी है, लेकिन बेहतर अनुभव और सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट या प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना उचित होगा।

5. महाकुंभ में सुरक्षा और प्रशासन की क्या व्यवस्था है?

महाकुंभ के दौरान सुरक्षा के लिए हजारों पुलिसकर्मी, पैरा-मिलिट्री फोर्स और ड्रोन कैमरों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, चिकित्सा सुविधाएं, यातायात प्रबंधन और ठहरने की विशेष व्यवस्थाएं भी की गई हैं।
 
Flowers