CG Police-Naxalites Encounter News: नेशनल पार्क में मारे गये 31 में से 28 नक्सलियों की शिनाख्त पूरी.. DVCM हुंगा कर्मा भी मुठभेड़ में ढेर
हुंगा कर्मा के खिलाफ बीजापुर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, अपहरण, कैंप पर हमले और पुलिस पार्टी पर हमले जैसे 8 आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें 3 स्थायी वारंट लंबित थे।
National Park Police-Naxalites Encounter News || Image- IBC24 News file
- बस्तर के नेशनल पार्क में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ का मामला
- मारे गये 31 नक्सलियों में संभाग स्तर का बड़ा नक्सली लीडर भी शामिल
- शिनाख्ती के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया शव
National Park Police-Naxalites Encounter News: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए। पुलिस ने इनमें से 28 नक्सलियों की पहचान कर ली है, जिन पर कुल मिलाकर 1 करोड़ 10 लाख रुपये का इनाम था। इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों से लूटे गए कई हथियार भी बरामद किए हैं।
28 दुर्दांत नक्सलियों की पहचान
पुलिस अधीक्षक बीजापुर, डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियों में से 11 महिलाएं और 17 पुरुष थे। मारे गए 28 नक्सलियों के शवों को विधिवत रूप से उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
National Park Police-Naxalites Encounter News: इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में एक डीवीसीएम (डिविजनल कमेटी मेंबर), 9 एसीएम (एरिया कमांड मेंबर), 7 पीपीसीएम (प्रसार प्रचार कमेटी मेंबर) और 11 अन्य नक्सली शामिल थे। पुलिस ने घटनास्थल से नक्सलियों द्वारा जवानों से लूटे गए हथियार भी बरामद किए हैं।
Read More: SI Transfer List Today: पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, बदले गए एक दर्जन से अधिक SI के प्रभार
सीनियर लीडर भी हुआ मुठभेड़ में ढेर
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, सुन्दरराज पी. ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में वेस्ट बस्तर डिवीजन के सचिव और डीवीसीएम हुंगा कर्मा ऊर्फ सोनकू भी शामिल था। वह वर्ष 1996 में माओवादी संगठन में भर्ती हुआ था और लंबे समय से सक्रिय था। हुंगा कर्मा के खिलाफ बीजापुर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, अपहरण, कैंप पर हमले और पुलिस पार्टी पर हमले जैसे 8 आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें 3 स्थायी वारंट लंबित थे। इस बड़ी कार्रवाई से नक्सल संगठन को गहरा झटका लगा है और पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

Facebook



