Drone Show In Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर यूपी टूरिज्म विभाग का बड़ा फैसला, पहली बार होगा ड्रोन शो का आयोजन
Drone Show In Mahakumbh 2025: यूपी टूरिज्म विभाग महाकुंभ में पहली बार ड्रोन शो करवाने जा रहा है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में संगम नोज पर
Drone Show In Mahakumbh 2025/ image source: Meta AI
प्रयागराज : Drone Show In Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ की तैयारियां तेजी से चल रही है। महाकुंभ की तैयारियों के बीच यूपी टूरिज्म विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, यूपी टूरिज्म विभाग महाकुंभ में पहली बार ड्रोन शो करवाने जा रहा है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में संगम नोज पर यह अद्भुत नजारा श्रद्धालुओं को शाम के समय आकाश में देखने को मिलेगा। इस साल महाकुंभ 13 जनवरी से प्रारंभ होकर 26 फरवरी तक चलेगा। वहीं ड्रोन शो के जरिए यूपी टूरिज्म विभाग महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को नए अनुभव देने का प्रयास करेगा।
संगम नोज पर होगा ड्रोन शो का आयोजन
Drone Show In Mahakumbh 2025: महाकुंभ में यूपी टूरिज्म जहां एक ओर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, वाटर एक्टिविटी, हॉट एयर बैलून, लेजर लाइट शो जैसी गतिविधियां करवा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर महाकुम्भ में पहली बार ड्रोन शो का भी आयोजन होने जा रहा है। इस संबंध में जिला पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने कहा कि महाकुंभ की शुरुआत और समापन के समय संगम नोज पर ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह महाकुंभ के यात्रियों और प्रयागराज वासियों के लिए एक नया और अनोखा अनुभव होगा। लगभग 2000 लाइटिंग ड्रोन प्रयाग महात्म्य और महाकुंभ की पौराणिक कथाओं का प्रदर्शन करेंगे। इसमें समुद्र मंथन और अमृत कलश निकलने के दृश्य का प्रदर्शन होगा। साथ ही प्रयाग के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व को भी दर्शाया जाएगा।
मायनों में अनोखा और अनूठा है महाकुंभ 2025
Drone Show In Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 कई मायनों में अनोखा और अनूठा साबित होने जा रहा है। इस दिशा में यूपी टूरिज्म नये-नये प्रयोग कर रहा है। जनवरी के पहले सप्ताह से काली घाट, यमुना की लहरों पर म्यूजिकल फाउंटेन लेजर शो शुरू होने जा रहा है। जो प्रयागराज आने वाले पर्यटकों के लिए एक अनोखा अनुभव होगा। साथ ही महाकुंभ के दौरान लाइटिंग ड्रोन शो भी पर्यटकों और प्रयागराज वासियों के लिए विशिष्ट अनुभव होगा। इसमें लगभग 2000 लाइटनिंग ड्रोन आपस में सिंक्रोनाइज होकर संगम नोज के आकाश पर अद्भुत दृश्य और रंग बिखेरेंगे। ये सभी रंग और दृश्य धार्मिक और आध्यात्मिक भाव के होंगे।
महाकुंभ में होने वाले ड्रोन शो से जुड़ी ख़ास बातें
-
महाकुंभ में ड्रोन शो कब होगा?
- महाकुंभ में ड्रोन शो 13 जनवरी से शुरू होगा और यह आयोजन महाकुंभ के शुरुआत और समापन के समय संगम नोज पर किया जाएगा।
-
महाकुंभ में ड्रोन शो के दौरान क्या दिखाया जाएगा?
- महाकुंभ में ड्रोन शो के दौरान लगभग 2000 लाइटनिंग ड्रोन संगम नोज के आकाश पर महाकुंभ की पौराणिक कथाओं, समुद्र मंथन और अमृत कलश के दृश्य, तथा प्रयाग के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व को दर्शाएंगे।
-
महाकुंभ में ड्रोन शो का अनुभव कैसा होगा?
- यह ड्रोन शो महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक नया और अद्भुत अनुभव होगा, जहां वे आकाश में रंग-बिरंगे दृश्य और धार्मिक-संस्कृतिक भाव देखने को मिलेंगे।
-
क्या महाकुंभ में ड्रोन शो के अलावा और कोई विशेष गतिविधियाँ होंगी?
- हां, महाकुंभ में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, वाटर एक्टिविटी, हॉट एयर बैलून, और लेजर लाइट शो जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए मनोरंजन का एक अलग अनुभव होंगी।

Facebook



