ठाणे में कोविड-19 के 1,306 नए मामले सामने आए |

ठाणे में कोविड-19 के 1,306 नए मामले सामने आए

ठाणे में कोविड-19 के 1,306 नए मामले सामने आए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : June 27, 2022/9:38 am IST

ठाणे, 27 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,306 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,25,471 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले रविवार को दर्ज किए गए और जिले में एक दिन में 900 से अधिक मामलों की वृद्धि देखी गई है। शनिवार को ठाणे में 383 नए मामले सामने आए थे।

अधिकारी के मुताबिक, जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,425 हो गई है। वहीं, अब तक कुल 7,06,708 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। उन्होंने बताया कि ठाणे में मृतकों की संख्या 11,902 पर स्थिर है।

भाषा जोहेब पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)