covid-19 cases in india

Covid-19 Cases in India: कोरोना वायरस की तेजी ने बढ़ाई चिंता, राज्य में कोविड-19 के 131 नए मामले आए सामने..

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 131 नए मामले सामने आए

Edited By :   Modified Date:  December 31, 2023 / 09:58 PM IST, Published Date : December 31, 2023/9:42 pm IST

covid-19 cases in india: मुंबई। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 131 नए मामले सामने आए, जिसके बाद महामारी फैलने के बाद से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 81,72,836 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 12,405 नमूनों की जांच की गयी जबकि संक्रमण की दर 1.05 बनी हुई है। इस दौरान राज्य में कोविड-19 के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई।

Read more: Dead Passenger in Bus: बस के स्लीपर सीट पर मिली युवक की लाश, दहशत में आए यात्री 

राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 51 लोग ठीक हुए, अब तक कुल 80,23,576 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। राज्य में रविवार तक कोरोना वायरस के नए उप-स्वरूप जेएन.1 के 29 मामले सामने आये हैं।

Read more: नए साल में सूर्य की तरह चमकेगी इन 5 राशि वालों की किस्मत, बन रहे सरकारी नौकरी और धन लाभ के प्रबल योग 

covid-19 cases in india: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों से कोविड​​-19 और इसके नए उप-स्वरूप जेएन.1 तथा इन्फ्लूएंजा सहित श्वसन रोगों के बढ़ते मामलों को देखते हुए निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने का आग्रह किया है। डब्ल्यूएचओ ने लोगों से ऐहतियाती कदम उठाने की भी अपील की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp