महाराष्ट्र में जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव के लिए 20,718 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया

महाराष्ट्र में जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव के लिए 20,718 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया

महाराष्ट्र में जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव के लिए 20,718 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया
Modified Date: January 25, 2026 / 03:27 pm IST
Published Date: January 25, 2026 3:27 pm IST

मुंबई, 25 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए 20,718 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

राज्य में 12 जिला परिषदों और 125 पंचायत समितियों के चुनाव पांच फरवरी को होंगे तथा मतों की गिनती सात फरवरी को होगी।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 731 जिला परिषद सीट के लिए 7,695 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि 1,462 पंचायत समिति सीट के लिए 13,023 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।

जिला परिषदों एवं पंचायत समितियों के लिए पांच फरवरी को सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 25,482 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।

भाषा

राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में