राज्य परिवहन निगम की तेज रफ्तार बस पलटी, 22 लोग घायल, मची चीख पुकार
Transport bus accident : महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार को राज्य परिवहन (एसटी) की एक बस के पलट जाने से कम से कम 22 व्यक्ति घायल हो गए।
Shonka Dukureh Death
मुंबई। Transport bus accident : महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार को राज्य परिवहन (एसटी) की एक बस के पलट जाने से कम से कम 22 व्यक्ति घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे अक्कलकोट के पास हुई, उस वक्त बस सोलापुर से गंगापुर की ओर जा रही थी। उन्होंने कहा कि बस चालक ने एक मोड़ पर वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गई।
Read More: पांड्या ब्रदर्स के घर फिर गूंजी किलकारी, पंखुड़ी शर्मा ने दिया बेटे को जन्म
अधिकारी ने बताया कि कम से कम 22 यात्रियों को चोटें आयी हैं और उन्हें अक्कलकोट के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि सोलापुर ग्रामीण पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है।

Facebook



