महाराष्ट्र में कोरोना के 25 नये मामले सामने आए, कोई मौत नहीं

महाराष्ट्र में कोरोना के 25 नये मामले सामने आए, कोई मौत नहीं

महाराष्ट्र में कोरोना के 25 नये मामले सामने आए, कोई मौत नहीं
Modified Date: June 24, 2025 / 09:19 pm IST
Published Date: June 24, 2025 9:19 pm IST

मुंबई, 24 जून (भाषा) महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के 25 नये मामले सामने आए हैं, जिससे इस साल जनवरी से अब तक राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 2,395 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया कि मुंबई में कोविड-19 संक्रमण के आठ नये मामले सामने आए। वहीं, नागपुर में पांच, पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर में तीन, छत्रपति संभाजीनगर में दो, पुणे और पुणे ग्रामीण में एक-एक, ठाणे शहर, भिवंडी (ठाणे जिला), नवी मुंबई, कोल्हापुर और अकोला शहर में एक-एक मामले सामने आए हैं।

इस साल मुंबई में कोरोना के सबसे अधिक 965 मामले सामने आए हैं, जिनमें से केवल जून महीने में 524 मामले दर्ज किए गए हैं।

 ⁠

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है, जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 33 ही है।

बयान में कहा गया कि कोविड-19 संक्रमण से जान गंवाने वाले 33 मरीजों में से 32 को पहले से ही अन्य बीमारियां थीं।

इसमें कहा गया कि महाराष्ट्र में एक जनवरी से अब तक कोविड-19 के कुल 26,736 परीक्षण किए जा चुके हैं। अब तक कुल 2,106 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में