Earthquake in Maharashtra: महाराष्ट्र के हिंगोली की डोली धरती, तड़के सुबह महसूस हुए झटके, 3.5 रही तीव्रता
Earthquake in Maharashtra महाराष्ट्र के हिंगोली में तड़के सुबह 5 बजे भूकंप के झटके किए गए महसूस, 3.5 रही तीव्रता
Earthquake in Assam
Earthquake in Maharashtra: नागपुर। महाराष्ट्र के हिंगोली में तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप तड़के 5 बजकर 9 मिनट पर आया। जिस समय धरती कांपी, कई लोग सो रहे थे। वहीं जो जाग गए थे उन्होंने अपनों को जगाया और घर के बाहर भागे। भूकंप के झटकों के कुछ देर बाद फिर से दूसरी बार झटके लगे, जिसके बाद लोग सहम गए।
Earthquake in Maharashtra: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप के झटके रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता पर दर्ज किए गए हैं। किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की खबर नहीं आई है। महाराष्ट्र के हिंगोली से पहले सतारा में भी भूकंप आया था। पिछले महीने सतारा में आए इस भूकंप के झटकों की तीव्रता भी हिंगोली की बराबर ही थी।

Facebook



