गडचिरोली, आठ अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के गडचिरोली में शुक्रवार को एक ऑटोमोबाइल शोरूम से जुड़े सर्विस सेंटर की छत आंशिक रूप से ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना शाम 5:15 बजे आर्मोरी में हुई। उन्होंने बताया कि शोरूम के जिस हिस्से में सर्विस सेंटर था, वह जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था।
अधिकारी ने बताया, ‘घटना के समय सर्विस सेंटर में छह लोग मौजूद थे। शोरूम के एक कर्मचारी और अपने वाहनों को ठीक कराने आए दो ग्राहकों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए, जिनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।’
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप