महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में अपराह्न डेढ़ बजे तक 35 प्रतिशत मतदान
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में अपराह्न डेढ़ बजे तक 35 प्रतिशत मतदान
(तस्वीरों सहित)
मुंबई, दो दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में 264 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव के लिए मंगलवार को अपराह्न डेढ़ बजे तक अनुमानित 35.05 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
रायगढ़ के महाड, अकोला के अकोट और जलगांव जिले के मुक्ताईनगर के कुछ स्थानों पर विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं के बीच तनाव देखा गया और उन्होंने एक-दूसरे पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा। हालांकि इन स्थानों को छोड़कर अन्य इलाकों में मतदान शांतिपूर्ण रहा।
यहां एक वीडियो में शिवसेना विधायक संतोष बांगर को हिंगोली जिले में स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान एक महिला के वोट डालते वक्त मतदान केंद्र में प्रवेश करते हुए कथित तौर पर देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ और यह शाम साढ़े पांच बजे समाप्त होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के एक अधिकारी ने बताया कि अपराह्न डेढ़ बजे तक 35.05 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने दावा किया कि बुलढाणा में नगर परिषद चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के महज डेढ़ घंटे बाद एक मतदान केंद्र पर दो संदिग्ध फर्जी मतदाता पकड़े गए।
कांग्रेस ने एक बयान में आरोप लगाया कि बुलढाणा के वार्ड संख्या 15 के गांधी प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर एक व्यक्ति ने स्थानीय निवासी वैभव देशमुख के नाम पर मतदान करने का कथित तौर पर प्रयास किया। यह व्यक्ति मोटाला तालुका के कोथली का निवासी बताया जा रहा है।
उसके साथ आए एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया, जबकि कांग्रेस पदाधिकारियों ने दावा किया कि कोथली और इब्राहिमपुर से और अधिक लोगों को फर्जी वोट डालने के इरादे से बुलढाणा लाया गया था।
कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ बुलढाणा नगर परिषद चुनावों में फर्जी वोट डालने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से लोगों को ला रहे थे।
इस आरोप पर अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
महाराष्ट्र में नगर परिषद अध्यक्षों के 264 पदों तथा परिषदों और नगर पंचायतों की 6,042 सीट के लिए मतदान हो रहा है।
करीब एक करोड़ मतदाता ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकायों के इस बहु-स्तरीय चुनाव के पहले चरण में मतदान के पात्र हैं। उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 तक पूरी की जानी है।
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश

Facebook



