मुंबई क्लब के मालिक के घर से 60 डर्बी ट्रॉफियां चोरी; घरेलू सहायक पर मामला दर्ज

मुंबई क्लब के मालिक के घर से 60 डर्बी ट्रॉफियां चोरी; घरेलू सहायक पर मामला दर्ज

मुंबई क्लब के मालिक के घर से 60 डर्बी ट्रॉफियां चोरी; घरेलू सहायक पर मामला दर्ज
Modified Date: January 7, 2026 / 10:26 am IST
Published Date: January 7, 2026 10:26 am IST

मुंबई, सात जनवरी (भाषा) मुंबई के एक क्लब मालिक द्वारा विभिन्न ‘डर्बी’ (घुड़दौड़) प्रतियोगिताओं में जीती गई 15.24 लाख रुपये मूल्य की चांदी और सोने से जड़ी 60 ट्रॉफियां उनके घर से कथित तौर पर उनके घरेलू सहायक ने चुरा लीं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यहां की गामदेवी पुलिस ने चोरी के संबंध में घरेलू सहायक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि चोरी की ये घटनाएं 2023 और नवंबर 2025 के बीच दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी स्थित वेस्टफील्ड एस्टेट कंपाउंड में एक फ्लैट में हुईं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि विज्ञापन फिल्म निर्देशक और रॉयल वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब लिमिटेड (आरडब्ल्यूआईटीसी) क्लब और डायमंड बैंड रेसिंग सिंडिकेट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक शिवेन सुरेंद्रनाथ (59) ने हाल में इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायतकर्ता ने 2006 से कई प्रतिष्ठित ‘डर्बी’ प्रतियोगिताएं जीती थीं और चांदी एवं सोने से जड़ी हुई ट्रॉफियां प्राप्त की थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये सभी ट्रॉफियां उनके घरेलू सहायक राजेंद्र बेनुधर जेना (42) ने चुरा लीं। जेना ओडिशा का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि जेना पिछले पांच वर्षों से सुरेंद्रनाथ के घर में काम कर रहा था और पिछले छह महीनों से वहीं रह रहा था।

जेना ने 23 नवंबर, 2025 को शिकायतकर्ता को बताया कि उसे कुछ जरूरी काम को लेकर कुछ दिनों के लिए कोलकाता जाना है। अधिकारी ने बताया कि उसने पांच दिन बाद फोन करके बताया कि वह लौट रहा है, लेकिन बाद में उसने फोन उठाना बंद कर दिया।

जेना के नहीं लौटने और संपर्क से बाहर रहने के बाद सुरेंद्रनाथ ने दो जनवरी को अपने ट्रॉफी संग्रह और अन्य मूल्यवान वस्तुओं की जांच की और पाया कि 15.24 लाख रुपये मूल्य की कई वस्तुएं गायब थीं।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने गामदेवी थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर रविवार को जेना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में