Maharashtra Congress News: प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष की मौत, इलाज के दौरान ली अंतिम सांस, जानलेवा हमले के बाद करवाया था अस्पताल में भर्ती
Maharashtra Congress News: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के उपाध्यक्ष हिदायतुल्लाह पटेल ने बुधवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Maharashtra Congress News/Image Credit: IBC24 File Photo
- महाराष्ट्र कांग्रेस उपाध्यक्ष हिदायतुल्लाह पटेल का निधन।
- चाकूबाजी में घायल होने के बाद अस्पताल में जारी था इलाज।
- हिदायतुल्लाह पटेल ने बुधवार सुबह अस्पताल में ली अंतिम साँस।
Maharashtra Congress News: अकोला: महाराष्ट्र के अकोला जिले की एक मस्जिद में चाकू से हमला किए जाने के बाद कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के उपाध्यक्ष हिदायतुल्लाह पटेल ने बुधवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया (Hidayatullah Patel passes away)। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि कथित हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार अपराह्न करीब डेढ़ बजे अकोट तालुका के मोहाला गांव की एक मस्जिद में पटेल (66) पर आरोपी ने पुरानी रंजिश के कारण धारदार हथियार से हमला किया। हमले में पटेल की गर्दन और सीने में गंभीर चोटें आई थीं और भारी रक्तस्राव हुआ था।
इलाज के दौरान हुई कांग्रेस उपाध्यक्ष की मौत (Hidayatullah Patel passes away)
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें अकोट के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बुधवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई। घटना से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिसमें पटेल खून से सराबोर कपड़ों में दिख रहे हैं। पटेल मंगलवार को मोहाला की जामा मस्जिद में दोपहर की नमाज अदा करने गए थे। अपराह्न करीब डेढ़ बजे नमाज अदा करने के बाद जैसे ही वह मस्जिद से बाहर निकल रहे थे, हमलावर ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों ने पटेल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस अधीक्षक बी चंद्रकांत रेड्डी ने बताया कि आरोपी उबेद खान कालू खान उर्फ रजिक खान पटेल (22) को पकड़ने के लिए पुलिस की छह टीम गठित की गईं। उसे मंगलवार रात करीब आठ बजे अकोट तालुका के पनाज गांव से गिरफ्तार किया गया। घटना के बाद मोहाला और अकोट शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक अर्चित चंडक स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि अकोट ग्रामीण पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Republic day parade ticket: महज 20 रुपये में देखें दिल्ली गणतंत्र दिवस का Live परेड.. शुरू हुई टिकटों की बिक्री, यहां करें Online बुकिंग
- Gold Price Today 7 January 2026: तीसरे दिन भी बढ़ी सोने की चमक, एक ग्राम गोल्ड के रेट 12,700 के करीब, जानिए आपके शहर में किस भाव पर बिक रहा?
- simple one gen 2 specifications: सिंगल चार्ज में 400 किमी की रेंज, बाजार में दमकल मचाने आया शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत से लेकर फीचर्स तक सब-कुछ जानें एक क्लिक में

Facebook


