Indore Water Supply: इंदौर के भागीरथपुरा में पानी का संकट! सैंपल जांच के बाद ही नर्मदा टंकी से पानी… तब तक लोगों को करना होगा ये काम, प्रशासन ने लिया सख्त फैसला

Indore Water Supply: इंदौर के भागीरथपुरा में पानी का संकट! सैंपल जांच के बाद ही नर्मदा टंकी से पानी... तब तक लोगों को करना होगा ये काम, प्रशासन ने लिया सख्त फैसला

Indore Water Supply: इंदौर के भागीरथपुरा में पानी का संकट! सैंपल जांच के बाद ही नर्मदा टंकी से पानी… तब तक लोगों को करना होगा ये काम, प्रशासन ने लिया सख्त फैसला

Indore Water Supply/Image Source: symbolic

Modified Date: January 7, 2026 / 09:51 am IST
Published Date: January 7, 2026 9:48 am IST
HIGHLIGHTS
  • भागीरथपुरा में पानी का अलर्ट!
  • नर्मदा सप्लाई टेस्टिंग तक टैंकरों पर ही निर्भर
  • पानी की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क

इंदौर: Indore Water Supply:  इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में फिलहाल पानी की सप्लाई टैंकरों के माध्यम से ही होगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जब तक पानी पूरी तरह सुरक्षित नहीं घोषित किया जाता, तब तक नर्मदा लाइन से नियमित सप्लाई शुरू नहीं होगी।

सैंपल जांच के बाद ही नर्मदा टंकी से पानी (Indore water Contaminated)

Indore Water Supply:  दूषित जल का मामला सामने आने के बाद आज नर्मदा टंकी में पानी भरकर उसकी जांच की जाएगी। साथ ही पूरे इलाके की पाइपलाइन का क्लोरिनेशन कर सफाई की जा रही है, ताकि किसी तरह की गंदगी या संक्रमण की संभावना पूरी तरह खत्म की जा सके।

Indore Water Supply:  पानी की टेस्टिंग पूरी होने के बाद सैंपल फिर से जांच के लिए भेजे जाएंगे। रिपोर्ट आने के बाद ही नर्मदा टंकी से नियमित पानी सप्लाई शुरू करने का अंतिम निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल, एहतियात के तौर पर प्रशासन ने टैंकर सप्लाई जारी रखने का फैसला किया है, ताकि लोगों को पीने के पानी की कोई परेशानी न हो।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।