महाराष्ट्र में कोविड-19 के 664 नये मामले, 16 मरीजों की मौत |

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 664 नये मामले, 16 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 664 नये मामले, 16 मरीजों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : December 3, 2021/11:02 pm IST

मुंबई, तीन दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 664 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,37,289 हो गयी जबकि 16 और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या 1,41,149 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 915 रोगियों के संक्रमण से ठीक होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,85,335 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7,132 हो गयी है। संक्रमण से ठीक होने की दर 97.71 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 6,58,39,692 नमूनों की कोविड संक्रमण के लिए जांच की गयी है, जिनमें से 1,11,412 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार शाम से की गयी है। मुंबई में संक्रमण के 193 नये मामले सामने आये हैं जबकि पुणे क्षेत्र में 84 नये मामले सामने आये हैं।

महाराष्ट्र के 13 जिलों और पांच नगर पालिका क्षेत्रों में बीते 24 घंटे की अवधि के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया।

भाषा रवि कांत अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers