मुंबई में कोविड-19 के 739 नये मामले
मुंबई में कोविड-19 के 739 नये मामले
मुंबई, एक जून (भाषा) मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 739 नए मामले सामने आए जो गत चार फरवरी के बाद एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। बृह्नमुंबई महानगर पालिका के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के कारण मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया। शहर में फिलहाल 2,970 मरीज उपचाराधीन हैं।
मुंबई में अब तक संक्रमण के कुल 10,66,541 मामले सामने आ चुके हैं और 19,566 मरीजों की मौत हो चुकी है।
मुंबई में चार फरवरी को संक्रमण के 846 मामले दर्ज किए गए थे।
इस बीच, बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि धारावी झुग्गी-बस्ती कॉलोनी में बुधवार को संक्रमण के 10 नये मामले सामने आए जो कि चिंताजनक है।
भाषा
शफीक नरेश
नरेश

Facebook



