Corona Cases in Maharashtra: कोरोना ने फिर मचाया तांडव, एक ही दिन में 84 नए संक्रमितों की पुष्टि, बढ़कर 681 हुए एक्टिव मरीजों की संख्या

Corona Cases in Maharashtra: कोरोना ने फिर मचाया तांडव, एक ही दिन में 84 नए संक्रमितों की पुष्टि, बढ़कर 681 हुए एक्टिव मरीजों की संख्या

Corona Cases in Maharashtra: कोरोना ने फिर मचाया तांडव, एक ही दिन में 84 नए संक्रमितों की पुष्टि, बढ़कर 681 हुए एक्टिव मरीजों की संख्या

Corona Cases in Maharashtra | Photo Credit: IBC24

Modified Date: May 30, 2025 / 10:00 pm IST
Published Date: May 30, 2025 10:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महाराष्ट्र में कुल 681 कोविड केस जनवरी 2025 से अब तक दर्ज
  • मुंबई में सबसे ज्यादा 411 मामले, पर सभी हल्के लक्षणों वाले
  • राज्य में 467 सक्रिय मरीज, और अब तक 7 मौतें रिपोर्ट की गईं

मुंबई: Corona Cases in Maharashtra महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 84 नये मामले सामने आए और इसके साथ ही, साल की शुरुआत से अब तक दर्ज मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 681 हो गई। राज्य के सार्वजनिक आरोग्य विभाग ने यह जानकारी दी। यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण हैं और लोगों को दहशत में आने की जरूरत नहीं है।

Read More: Monalisa Hot Pic: ब्लैक डीपनेक ड्रेस में कहर बरपाती दिखी मोनालिसा, देखें हॉट तस्वीरें

Corona Cases in Maharashtra विभाग ने बताया कि नये मामलों में से मुंबई में 32, ठाणे जिले में दो, ठाणे नगर निगम क्षेत्र में 14, नवी मुंबई में एक, कल्याण-डोंबिवली नगर निगम क्षेत्र में एक, रायगढ़ जिले में दो, पनवेल में एक, नासिक शहर में एक, पुणे जिले में एक, पुणे नगर निगम में 19, पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम में तीन, सतारा में दो, कोल्हापुर जिले में एक, कोल्हापुर नगर निगम में एक और सांगली नगर निगम क्षेत्र में तीन मामले शामिल हैं।

 ⁠

Read More: Raman Singh Statement: “जो विधायक 11 बजे तक सोता है, अगली बार नहीं जागेगा”, रमन सिंह की सियासी क्लास, PA-OSD को दी सख्त नसीहत

राज्य में कोविड-19 के 467 उपचाराधीन मरीज हैं, जबकि मुंबई में जनवरी 2025 से अब तक सामने आए मामलों की संख्या 411 है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी मामले हल्के लक्षणों वाले हैं। जनवरी से अब तक 10,324 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 681 पॉजिटिव पाये गए। एक जनवरी से अब तक राज्य में कोविड-19 के सात मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच और उपचार की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा लोगों को दहशत में आने की जरूरत नहीं है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।