महाराष्ट्र में कोरोना के 889 नये मामले, मौत का आंकड़ा 18 माह के निचले स्तर पर |

महाराष्ट्र में कोरोना के 889 नये मामले, मौत का आंकड़ा 18 माह के निचले स्तर पर

महाराष्ट्र में कोरोना के 889 नये मामले, मौत का आंकड़ा 18 माह के निचले स्तर पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : October 26, 2021/12:50 am IST

मुंबई, 25 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 889 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,03,850 हो गयी जबकि 12 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,40,028 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

राज्य में 18 महीने के बाद एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की यह सबसे कम संख्या है। इससे पहले पांच मई 2020 को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 841 नए मामले सामने आए थे। अठारह माह बाद एक दिन में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी सबसे कम (12) रही। राज्य में सोमवार को आम तौर पर संक्रमण के नए मामलों की संख्या कम ही रहती है, क्योंकि इस दौरान कम नमूनों की जांच होती है।

वक्तव्य के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 1,586 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,37,025 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 23,184 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 6,19,78,155 नमूनों की कोविड संक्रमण जांच की गयी है, जिनमें से 84,460 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी।

महाराष्ट्र के आठ क्षेत्रों में से मुंबई क्षेत्र में सर्वाधिक 464 नए मामले सामने आए। राजधानी मुंबई में इस दौरान कोविड-19 के 263 नए मामले सामने आए, जबकि सात रोगियों की मौत हो गयी।

भाषा

रवि कांत सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)