10 दिन के नवजात का ढ़ाई लाख में हो रहा था सौदा, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार
A 10-day-old newborn was being dealt with for two and a half lakhs
मुंबई, सात दिसंबर (भाषा) नवी मुंबई में 10 दिन के एक बच्चे को कथित तौर पर 2.5 लाख रुपये में बेचने की कोशिश के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Read more : Gmail का शानदार फीचर.. चैट के साथ Audio और Video कॉल कर सकेंगे यूजर्स.. ले-आउट भी बदलेगा
एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एनआरआई पुलिस ने तीन महिलाओं समेत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जो रविवार को नेरूल रेलवे स्टेशन के समीप नवजात को बेचने के लिए आए थे।
उन्होंने बताया कि आरोपी अनिता आनंद साष्ठे (47), जरीना रहीम शेख (33), शुभम आनंद साष्ठे (24), शाहरूख खान (26) और ज्योति शाहरूख खान (28) मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे के रहनेवाले हैं।
Read more : Police Bharti:25000 सिपाहियों की होगी भर्ती, देखिए डीटेल
जरीना नवजात की मां है जबकि अन्य आरोपी साष्ठे एजेंट बनकर सौदा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जो महिला बच्चा खरीदने वाली थी, उसने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज कर लिया है।

Facebook



