लोक सेवकों के कर्तव्य निर्वहन में बाधा डालने को लेकर राकांपा(एसपी) विधायक रोहित पवार पर मामला दर्ज

लोक सेवकों के कर्तव्य निर्वहन में बाधा डालने को लेकर राकांपा(एसपी) विधायक रोहित पवार पर मामला दर्ज

लोक सेवकों के कर्तव्य निर्वहन में बाधा डालने को लेकर राकांपा(एसपी) विधायक रोहित पवार पर मामला दर्ज
Modified Date: July 20, 2025 / 04:51 pm IST
Published Date: July 20, 2025 4:51 pm IST

मुंबई, 20 जुलाई (भाषा) मुंबई पुलिस ने एक पुलिसकर्मी पर चिल्लाने और लोक सेवकों के कर्तव्य निर्वहन में बाधा डालने के आरोप में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक रोहित पवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

राकांपा (एसपी) के प्रमुख शरद पवार के पोते रोहित पवार की शुक्रवार को मुंबई के आजाद मैदान पुलिस थाने में एक पुलिसकर्मी के साथ तीखी बहस हो गई।

यह घटना उस वक्त हुई, जब रोहित पवार, राकांपा (एसपी) के विधायक जितेंद्र आव्हाड के साथ पार्टी के एक घायल कार्यकर्ता से मिलने आजाद मैदान पुलिस थाने गए थे। महाराष्ट्र विधान भवन में बृहस्पतिवार को आव्हाड और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक गोपीचंद पडलकर के समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी।

 ⁠

इस झड़प के बाद दोनों समूहों के सदस्यों को विधान भवन के अंदर हिरासत में लिया गया और अंततः पुलिस को सौंप दिया गया।

पुलिस थाने में रोहित पवार को एक उप-निरीक्षक पर मराठी में चिल्लाते हुए देखा गया। रोहित पवार ने उप-निरीक्षक से कहा, ‘‘ आवाज नीची रखो, आवाज नीची रखो। अगर हाथ उठाया तो सबक सिखा दूंगा।’’

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर रोहित पवार के खिलाफ लोक सेवकों के कर्तव्य निर्वहन में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।

भाषा रवि कांत रवि कांत सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में