पुणे के एक अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली

पुणे के एक अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली

Edited By :  
Modified Date: June 15, 2025 / 12:43 AM IST
,
Published Date: June 15, 2025 12:43 am IST
पुणे के एक अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली

पुणे, 14 जून (भाषा) महाराष्ट्र में पुणे के एक अस्पताल में शनिवार देर शाम बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद विशेष पुलिस इकाइयों द्वारा अस्पताल की गहन जांच की गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बम खोजी एवं निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) द्वारा केईएम अस्पताल में की गई तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

उन्होंने कहा, ‘‘स्थिति नियंत्रण में है और अस्पताल सामान्य रूप से काम कर रहा है। इसी तरह का ईमेल दूसरे अस्पताल को भी मिला है।’’

अधिकारी ने बताया कि ईमेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)