ठाणे, 16 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो मंजिला चॉल का छज्जा ढहने के बाद वहां फंसे 30 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि दिवा इलाके के सावलाराम स्मृति चॉल में शनिवार रात 11 बजकर 36 मिनट पर हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम, पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे।
अधिकारी ने बताया कि चॉल में 21 फ्लैट हैं जिनमें 50 से 55 लोग रह रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘छज्जा गिरने से कुछ फ्लैट में 30 निवासी फंस गए थे। हमारे दमकल कर्मियों ने सभी को सुरक्षित निकाल लिया और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।’’
नगर निगम अधिकारियों ने अब इस इमारत को असुरक्षित घोषित कर दिया है।
तड़वी ने कहा, ‘‘चॉल की हालत खराब होने के कारण हमने सभी फ्लैट खाली करा लिए हैं।’’
भाषा सिम्मी शोभना
शोभना