ठाणे, तीन दिसंबर (भाषा) नवी मुंबई में विवाद के बाद 37 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अविनाश कालदाते ने बताया कि पनवेल निवासी रत्नेशकुमार राजकुमार जायसवाल का शव सोमवार तड़के कलंबोली चौक के पास से मिला।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लोगों ने उसकी हत्या कर दी है और आरोपी स्कूटर पर सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचे।
कालदाते ने बताया कि उन्होंने स्कूटर की पहचान की है। इसी के साथ तकनीकी विश्लेषण तथा इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर उन्होंने मंगलवार को एक निजी फर्म में काम करने वाले मोहम्मद चांद शब्बीर शेख (25) और मांस विक्रेता जुएफ जमील इलियास शेख (25) को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि घटना से कुछ समय पहले ‘कलंबोली स्टील मार्केट सर्विस रोड’ पर उनका ट्रांसजेंडर लोगों के एक समूह के साथ झगड़ा हुआ था।
कालदाते ने बताया, ‘उसी समय, पीड़ित और उसका दोस्त बीच-बचाव करने और विवाद सुलझाने के लिए मौके पर पहुंचे, जिससे आरोपी भड़क गए और उन्होंने पीड़ित पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।’
उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
अधिकारी ने बताया कि शुरुआती सुराग न मिलने के बावजूद, पुलिस ने तेजी से काम किया और 24 घंटे से भी कम समय में आरोपियों तक पहुंच गई।
भाषा प्रचेता रंजन
रंजन