Sunday Office Open: शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, अधिकारियों-कर्मचारियों को उपस्थित रहने के निर्देश, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, All government offices will remain open on Saturday and Sunday

  •  
  • Publish Date - December 4, 2025 / 07:15 PM IST,
    Updated On - December 4, 2025 / 08:47 PM IST
HIGHLIGHTS
  • विधानसभा सत्र से पहले शनिवार-रविवार की छुट्टी रद्द, विभागों को जवाब तैयार करने के निर्देश।
  • सत्र का पहला दिन विकसित भारत 2047 पर चर्चा के लिए निर्धारित।
  • विधायकों ने 628 सवाल सबमिट किए, कानून-व्यवस्था व व्यवस्था संबंधी मुद्दे चर्चा के केंद्र में रहेंगे।

रायपुरः Offices on Saturday and Sunday: छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर 2025 से शुरू होगा। यह सत्र चार दिनों तक चलेगा। इस सत्र में अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी। इसे लेकर सभी तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी बीच अब विधानसभा प्रश्नों की समयसीमा पूरी करने के लिए इस बार शनिवार और रविवार की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है। सभी संबंधित विभागों को आदेश दिया गया है कि सप्ताहांत में भी कार्यालय खुले रखकर लंबित जवाब तैयार किए जाएँ।

Offices on Saturday and Sunday लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र 2025 के लिए विधानसभा का प्रश्न निर्धारित समय-सीमा में प्रस्तुत किया जाना है। इसलिए प्रश्नों के उत्तर निर्धारित समय पर तैयार करने के लिए शनिवार और रविवार को कार्यालय खुले रहेंगे। बता दें कि विधानसभा सदस्य 9 दिसंबर से और बैठक वाले दिन सुबह 8 बजे तक ध्यानाकर्षण सूचनाएं, स्थगन प्रस्ताव, नियम 267 क के तहत नोटिस, नए विधानसभा भवन में जमा कर सकेंगे। नए भवन में शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं। पहला दिन यानी 14 दिसंबर को विकसित भारत 2047 पर चर्चा होगी। वहीं इस सत्र में धर्मांतरण संशोधन विधेयक भी लाया जा सकता है।

628 सवालों से गरमाएगा सदन

विधायकों ने सत्र के लिए कुल 628 सवाल सबमिट किए हैं, जिनमें से 604 सवाल ऑनलाइन और 24 सवाल ऑफलाइन सबमिट किए गए हैं। ये सवाल मुख्य रूप से कानून-व्यवस्था, धान खरीद में दिक्कतें, खराब सड़कें, राशन डिस्ट्रीब्यूशन और एडमिनिस्ट्रेटिव गड़बड़ियों जैसे मुद्दों से जुड़े हैं। उम्मीद है कि असेंबली में इन टॉपिक पर ज़ोरदार बहस होगी।

इन्हें भी पढ़ें: –

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 2025 कब से शुरू होगा?

सत्र 14 दिसंबर 2025 से शुरू होकर चार दिनों तक चलेगा।

सरकारी दफ्तर सप्ताहांत में क्यों खुलेंगे?

विधानसभा के लिए निर्धारित समयसीमा में प्रश्नों के उत्तर तैयार करने के लिए शनिवार और रविवार की छुट्टी रद्द की गई है।

इस सत्र में कौन-से मुख्य मुद्दे उठने की संभावना है?

कानून-व्यवस्था, धान खरीदी, खराब सड़कें, राशन वितरण और प्रशासनिक गड़बड़ियों से जुड़े मुद्दों पर सवाल और बहस होने की उम्मीद है।

विधायकों ने कितने सवाल सबमिट किए हैं?

कुल 628 सवाल—604 ऑनलाइन और 24 ऑफलाइन सबमिट किए गए हैं।