ए आर रहमान की बेटी खतीजा ने रियासद्दीन शेख मोहम्मद से निकाह किया

ए आर रहमान की बेटी खतीजा ने रियासद्दीन शेख मोहम्मद से निकाह किया

  •  
  • Publish Date - May 6, 2022 / 12:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

मुंबई, छह मई (भाषा) संगीतकार ए आर रहमान की बड़ी बेटी खतीजा रहमान और साउंड इंजीनियर रियासद्दीन शेख मोहम्मद विवाह के बंधन में बंध गए हैं। अपने पिता की तरह खतीजा रहमान भी पेशे से गायक एवं संगीतकार हैं।

दोनों की पिछले साल दिसंबर में सगाई हुई थी और निकाह तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ।

दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान ने बृहस्पतिवार को इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ नवविवाहित जोड़े की एक तस्वीर साझा कर यह जानकारी दी।

रहमान (55) ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, ”ईश्वर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दे। आपकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद। निकाह समारोह।”

खतीजा रहमान ने भी इंस्टाग्राम पर निकाह समारोह की एक तस्वीर साझा कर यह जानकारी दी।

खतीजा ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, ” मैं अपनी जिंदगी के इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रही थी। मैंने अपने पसंदीदा व्यक्ति से शादी कर ली है।”

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश