Home Loan: फिर महंगा हुआ कर्ज! SBI समेत इन 6 बैंकों ने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, अब चुकानी होगी इतनी EMI…

home loan interest hike: फिर महंगा हुआ कर्ज! SBI समेत इन 6 बैंकों ने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, अब चुकानी होगी इतनी EMI

  •  
  • Publish Date - June 16, 2024 / 06:15 PM IST,
    Updated On - June 16, 2024 / 06:15 PM IST

home loan interest hike: नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को अनचेंज रखा है। वहीं आईबीआई का मानना है कि अब भी देश में महंगाई से लड़ने की जरूरत है। जिसकी वजह से ब्याज दरों में ऊंचा रखना काफी जरूरी है। अब इसके बाद देश के बड़े प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने लोन की ब्याज दरों में इजाफा किया है। वास्तव में बैंकों ने अपने एमसीएलआर में बढ़ोतरी कर होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।

Read more: Railway Bharti 2024: बिना परीक्षा के रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका, 27 हजार से अधिक होगी सैलरी, जानें आवेदन की लास्ट डेट… 

मार्जिनल कॉस्ट लेंडिग रेट्स यानी उस मिनिमम इंट्रस्ट रेट को कहते हैं जिसके नीचे कोई बैंक या वित्तीय संस्थान आम लोगों को लोन एवं कर्ज नहीं दे सकता है। इसकी कैलकुलेशन बैंकों द्वारा फंड की मार्जिनल कॉस्ट, ऑपरेशनल कॉस्ट, टेन्योर प्रीमियम और नेगेटिव कैरी-ऑन कैश रिजर्व रेश्यो को ध्यान में रखने के बाद की जाती है। बैंक रेगूलर बेसिस पर एमसीएलआर का आकलन करते हैं।

इन बैंकाें ने ब्याज दरों में किया इजाफा

एचडीएफसी बैंक ने बढ़ाई दरें

एचडीएफसी बैंक की ओवरनाइट एमसीएलआर 8.95 फीसदी है। एचडीएफसी बैंक का एक महीने का एमसीएलआर अब 9 फीसदी है। तीन महीने की एमसीएलआर 9.15 फीसदी है। छह महीने की एमसीएलआर 9.30 फीसदी है। एक साल की एमसीएलआर, जो कई कंज्यूमर लोन ऋणों से जुड़ी है, 9.30 फीसदी बढ़ा दी गई है। 2 और 3 साल की एमसीएलआर 9.35 फीसदी है। दरें 7 जून 2024 से प्रभावी हैं।

एसबीआई लोन किया महंगा

एसबीआई की एमसीएलआर दरें 8.10 फीसदी से 8.95 फीसदी के बीच होंगी। एसबीआई ने ओवरनाइट एमसीएलआर को 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.10 फीसदी कर दी हैं, जबकि एक महीने और तीन महीने की अवधि के लिए 8.20 फीसदी से बढ़ाकर 8.30 फीसदी कर दिया गया है। छह महीने की एमसीएलआर 8.45 फीसदी से बढ़कर 8.55 फीसदी हो गई है। एक साल की एमसीएलआर अब 8.55 फीसदी से बढ़कर 8.65 फीसदी हो गई है। दो साल की अवधि के लिए एमसीएलआर 8.85 फीसदी से बढ़कर 8.75 फीसदी हो गई है।

केनरा बैंक ने भी किया इजाफा

ओवरनाइट रेट 8.15 फीसदी है। एक महीने की दर 8.25 फीसदी है। तीन महीने की दर 8.35 फीसदी है। छह महीने की दर 8.70 फीसदी है। एक साल की दर 8.90 फीसदी है। दो साल की दर 9.20 फीसदी है। तीन साल की दर 9.30 फीसदी है. दरें 12 जून 2024 से प्रभावी हैं।

यस बैंक की लोन रेट्स

यस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 1 जून 2024 से प्रभावी हैं। ओवरनाइट रेट 9.25 फीसदी है। एक महीने के लिए एमसीएलआर आधारित लोन रेट 9.55 फीसदी है। तीन महीने की दर 10.20 फीसदी है। छह महीने की दर 10.45 फीसदी है। एक साल की दर 10.60 फीसदी है।

Read more: Factory Blast: विस्फोटक फैक्ट्री में विस्फोट होने से एक और व्यक्ति की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 9… 

पीएनबी की ब्याज दरें

पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट रेट 8.25 फीसदी है। एक महीने के लिए एमसीएलआर 8.30 फीसदी है। तीन महीने की दर 8.50 फीसदी है। एक साल की अवधि के लिए दर 8.85 फीसदी और तीन साल के कार्यकाल के लिए 9.10 फीसदी है। दरें 1 जून 2024 से प्रभावी हैं।

आईडीबीआई बैंक ने भी किया है इजाफा

home loan interest hike: आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार, ओवरलाइट एमसीएलआर 8.35 फीसदी है। एक महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर 8.50 फीसदी है। आईडीबीआई बैंक के ग्राहकों के लिए तीन महीने की एमसीएलआर दर 8.80 फीसदी है। छह महीने की एमसीएलआर 9 फीसदी है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp