Election Commission : क्या OTP से अनलॉक हो जाती है EVM? चुनाव आयोग ने कह दी ये बड़ी बात

क्या OTP से अनलॉक हो जाती है EVM? चुनाव आयोग ने कह दी ये बड़ी बात : Voting machine is not unlocked with OTP

  •  
  • Publish Date - June 16, 2024 / 06:17 PM IST,
    Updated On - June 16, 2024 / 06:17 PM IST

नई दिल्लीः Voting machine is not unlocked with OTP देश में ईवीएम को लेकर रार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे को लेकर एक बार फिर सत्ता पक्ष और विपक्षी दल के नेता आमने-सामने आ गए हैं। अब चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं। आयोग ने कहा कि EVM को अनलॉक करने के लिए कोई OTP नहीं लगता है। ईवीएम को लेकर गलत प्रचार किया जा रहा है, फर्जी खबर फैलाई जा रही है।

Read More : milk price hike : जनता को फिर लगा महंगाई का झटका! देवभोग दूध के दाम में बढ़ोत्तरी

Voting machine is not unlocked with OTP दरअसल, पूरा मामला शिवसेना शिंदे गुट के सांसद रविंद्र वायकर के रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज करने से जुड़ा हुआ है। रविंद्र वायकर के रिश्तेदार पर ऐसा आरोप लगा कि उसने चुनाव के वक्त ईवीएम को अपने फोन के जरिए अनलॉक कर लिया। यहां तक कहा गया कि गोरेगांव चुनवा सेंटर के अंदर पाबंदी होने के बावजूद मोबाइल का इस्तेमाल हुआ है। इन्हीं आरोपों की वजह से रवींद्र के रिश्तेदार के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। इस पर आयोग ने कहा कि आज जो खबर आई उस को लेकर कुछ लोगों ने ट्वीट किए। EVM को अनलॉक करने के लिए कोई OTP नहीं लगता है। EVM डिवाइस किसी से कनेक्ट नहीं रहता, अखबार द्वारा पूरी तरह से गलत खबर चलाई गई है। EVM standalone सिस्टम है। गौरव को जो मोबाइल रखने की इजाजत दी गई थी वो उनका खुद का मोबाइल था। पुलिस की जांच के बाद हम इंटरनल जांच करेंगे कि नहीं यह आगे तय किया जाएगा।

Read More : Tantrik had Sex with Woman : तांत्रिक के जाल में फंसी महिला..! कमरे में लेजाकर जबरन किया सेक्स, फिर भी नहीं भरा मन तो कहा- ‘कल फिर से आ जाना’ 

कोर्ट के ऑर्डर के बिना नहीं देंगे CCTV फुटेज

रिटर्निंग ऑफिसर वंदना सूर्यवंशी ने यह भी कहा कि हम कोर्ट ऑर्डर के बिन सीसीटीवी फुटेज किसी को नहीं दे सकते, पुलिस को भी नहीं। ईवीएम कोई प्रोग्राम के लिए नहीं है और न ही इसको हैक किया जा सकता है। इस मामले में इलेक्शन कमीशन की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp