औरंगाबाद, छह फरवरी (भाषा) शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने सोमवार को पार्टी की ‘शिव संवाद’ यात्रा के सातवें संस्करण की शुरुआत की। इस दौरान वह मराठवाड़ा के तीन जिलों का दौरा करेंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार, आदित्य ठाकरे दिन में मुब्धेगांव, वडगांव पिंगला, सिन्नार और पालसे गांवों का दौरा करेंगे तथा इसके बाद नासिक में पार्टी की एक बैठक को संबोधित करेंगे।
इसमें कहा गया कि वैजापुर (औरंगाबाद) के रास्ते मराठवाड़ा में प्रवेश करने से पहले शिवसेना नेता मंगलवार को नासिक जिले के चंदोरी, विंचुर और नंदगांव जाएंगे।
भाषा रंजन रंजन नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)