अभिनेता रजनीकांत ने उद्धव ठाकरे से उनके मुंबई आवास पर मुलाकात की

अभिनेता रजनीकांत ने उद्धव ठाकरे से उनके मुंबई आवास पर मुलाकात की

अभिनेता रजनीकांत ने उद्धव ठाकरे से उनके मुंबई आवास पर मुलाकात की
Modified Date: March 18, 2023 / 09:54 pm IST
Published Date: March 18, 2023 9:54 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

मुंबई, 18 मार्च (भाषा) अभिनेता रजनीकांत ने शनिवार को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की।

पार्टी के एक नेता ने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी क्योंकि अभिनेता शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के जोरदार समर्थक रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह रजनीकांत और उद्धव ठाकरे के बीच एक गैर-राजनीतिक बैठक थी।’’

 ⁠

ठाकरे की पत्नी रश्मि और बेटों आदित्य और तेजस ने उपनगरीय बांद्रा में अपने आवास ‘मातोश्री’ में अभिनेता का स्वागत किया। पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक आदित्य ठाकरे ने गुलदस्ते भेंटकर और शॉल ओढ़ाकर रजनीकांत का स्वागत करते हुए अपने परिवार की एक तस्वीर ट्वीट की।

आदित्य ने ट्वीट किया, ‘‘रजनीकांत का एक बार फिर मातोश्री में स्वागत कर बेहद खुशी हुई।’’

रजनीकांत ने अक्टूबर 2010 में मातोश्री में बाल ठाकरे से मुलाकात की थी।

जुलाई 2021 में, रजनीकांत ने घोषणा की थी कि वह राजनीति में प्रवेश के लिए गठित ‘रजनी मक्कल मंद्रम’ को भंग कर देंगे, और दोहराया कि उनका भविष्य में राजनीति में शामिल होने कोई इरादा नहीं है। ठाकरे के नेतृत्व वाला शिवसेना गुट महा विकास आघाड़ी (एमवीए) का घटक है, जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस भी शामिल हैं।

भाषा आशीष माधव

माधव


लेखक के बारे में