Uddhav Thackeray on Waqf bill: वक्फ के बाद भाजपा की नजर ईसाई, जैन, बौद्ध और हिंदू मंदिरों की जमीन पर! बीजेपी के पूर्व सहयोगी नेता ने कही ये बात

Uddhav Thackeray on Waqf bill: वक्फ के बाद भाजपा की नजर ईसाई, जैन, बौद्ध और हिंदू मंदिरों की जमीन पर है: उद्धव

  •  
  • Publish Date - April 6, 2025 / 09:42 PM IST,
    Updated On - April 6, 2025 / 10:36 PM IST
HIGHLIGHTS
  • भाजपा को सलाह दी कि वह भगवान राम की तरह व्यवहार करे
  • हर किसी को अपनी आंखें खोल लेनी चाहिए

मुंबई: Uddhav Thackeray on Waqf bill, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर रविवार को आरोप लगाया कि वक्फ कानून लागू करने के बाद पार्टी अब अपने ‘मित्रों’ के लिए ईसाइयों, जैनियों, बौद्धों और यहां तक ​​कि हिंदू मंदिरों की जमीन पर नजर गड़ाए हुए है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्रपवार) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) समर्थित पत्रिका ‘ऑर्गनाइजर’ में छपे एक लेख का हवाला देते हुए इसी तरह का आरोप लगाया है।

ठाकरे ने कभी उसकी सहयोगी रही भाजपा को सलाह दी कि वह भगवान राम की तरह व्यवहार करे। भाजपा रविवार को अपना 46वां स्थापना दिवस मना रही है। ठाकरे ने कहा, ‘‘वक्फ कानून के बाद अगला कदम ईसाई, जैन, बौद्ध और यहां तक ​​कि हिंदू मंदिरों की जमीन पर नजर रखना होगा। वे (भाजपा) अपने दोस्तों को कीमती जमीन देंगे। उन्हें किसी समुदाय से कोई प्यार नहीं है।’’

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 को शनिवार को अपनी मंजूरी दे दी जिसे इसी सप्ताह संसद ने पारित किया था। सरकार का कहना है कि यह कानून देश में मुस्लिम धार्मिक संस्थाओं से संबंधित सुधारों की शुरुआत करेगा।

read more: जेल में बंद पूर्व विधायक के पास से मोबाइल फोन बरामद, ‘हेड वार्डन’ निलंबित

ठाकरे ने ‘ऑर्गनाइजर’ के एक लेख का हवाला देते हुए कहा, ‘‘उन्होंने इसे सार्वजनिक कर दिया है और हर किसी को अपनी आंखें खोल लेनी चाहिए।’’ ठाकरे ने पार्टी की आईटी और संचार शाखा ‘शिव संचार सेना’ की शुरुआत करने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में ये बातें कहीं।

जब उनसे पूछा गया कि क्या शिवसेना (उबाठा) अन्य विपक्षी दलों की तरह वक्फ विधेयक को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाएगी तो उन्होंने नकारात्मक जवाब दिया। ठाकरे की पार्टी के सहयोगी संजय राउत ने कहा कि भविष्य में सभी वक्फ भूमि भाजपा के ‘‘उद्योगपति मित्रों’’ को दे दी जाएगी। इस बीच, राकांपा (एसपी) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने दावा किया कि मुसलमानों को निशाना बनाने के बाद अब देश में ईसाइयों की बारी है।

ठाणे के कलवा-मुंब्रा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि संघ समर्थित पत्रिका ने दावा किया है कि वक्फ बोर्ड नहीं, बल्कि भारतीय कैथोलिक चर्च देश में सबसे बड़ा भूस्वामी है। उनके अनुसार, ‘भारत में किसके पास अधिक जमीन है? कैथोलिक चर्च बनाम वक्फ बोर्ड बहस’ शीर्षक वाला यह लेख तीन अप्रैल को प्रकाशित हुआ था। 

read more: Viral Video: जया बच्चन का वीडियो वायरल, हाथ मिलाने गई महिला का हाथ झिटक कर भगाया !

1. वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 क्या है?

उत्तर: वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 भारत सरकार द्वारा पारित किया गया एक कानून है, जिसका उद्देश्य देश में मुस्लिम धार्मिक संपत्तियों (वक्फ संपत्तियों) के प्रबंधन और नियंत्रण में सुधार करना है। सरकार का कहना है कि यह विधेयक पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए लाया गया है।

2. उद्धव ठाकरे ने इस विधेयक को लेकर भाजपा पर क्या आरोप लगाए हैं?

उत्तर: उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह वक्फ कानून के जरिए अब ईसाई, जैन, बौद्ध और हिंदू धार्मिक स्थलों की जमीन पर नजर गड़ाए हुए है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने “उद्योगपति मित्रों” को कीमती जमीन देने की योजना बना रही है और उसे किसी भी समुदाय से सच्चा लगाव नहीं है।

3. ‘ऑर्गनाइज़र’ में छपे लेख का क्या संदर्भ है?

उत्तर: ‘ऑर्गनाइज़र’, जो आरएसएस समर्थित पत्रिका है, में एक लेख छपा जिसमें कहा गया कि भारत में सबसे ज्यादा जमीन वक्फ बोर्ड के पास नहीं बल्कि भारतीय कैथोलिक चर्च के पास है। इसी लेख का हवाला देकर जितेंद्र आव्हाड और उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि अब अन्य धार्मिक समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है।

4. क्या शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) इस विधेयक को कोर्ट में चुनौती देगी?

उत्तर: नहीं, उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी वक्फ विधेयक को लेकर अदालत का दरवाजा नहीं खटखटाएगी। हालांकि उन्होंने जनता और विपक्ष को सतर्क रहने की सलाह दी है।