Ajit Pawar बनाए जाएंगे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम, थोड़ी देर में लेंगे शपथ? जानिए सियासी गलियारों में क्यों मची है खलबली

Ajit Pawar बनाए जाएंगे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम, थोड़ी देर में लेंगे शपथ? जानिए सियासी गलियारों में क्यों मची है खलबली! Ajit Pawar Become As Deputy CM

Ajit Pawar बनाए जाएंगे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम, थोड़ी देर में लेंगे शपथ? जानिए सियासी गलियारों में क्यों मची है खलबली
Modified Date: July 2, 2023 / 02:30 pm IST
Published Date: July 2, 2023 2:16 pm IST

मुंबईः Ajit Pawar Become As Deputy CM महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफे की पेशकश करने वाले अजित पवार ने आज अपने आवास पर समर्थक विधायकों के साथ बैठक की और इसके बाद 17 विधायकों के साथ राजभवन पहुंचकर राज्यनाथ रमेश बैस से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि अजित पवार बीजेपी को समर्थन दे सकते हैं और आज ही छगन भुजबल के साथ मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवसी के साथ सभी मंत्री भी राजभवन पहुंच गए हैं।

Read More: 150 युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता, सांसद सुनील सोनी, बृजमोहन अग्रवाल की मौजूदगी में हुए शामिल

Ajit Pawar Become As Deputy CM वहीं, खबर ये भी है कि अजित पवार को डिप्टी सीएम भी बनाया जाएगा, जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि थोड़ी ही देर में वो डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। हालांकि अभी इस सबंध में अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, जानकारी ये भी मिल रही है कि उनके अलावा, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वालसे पाटिल के मंत्री पद भी शपथ ले सकते हैं।

 ⁠

Read More: टूट के कगार पर NCP, BJP को समर्थन देने राजभवन पहुंचे अजित पवार 

मिली जानकारी के अनुसार अजित पवार सहित पार्टी के कई नेता लंबे समय से नाराज चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी के प्रमुख नेताओं को काम करने का मौका नहीं दिया जा रहा था, जिसके चलते वे नाराज चल रहे थे और आज उनकी नाराज फूटकर सामने आ गई। वहीं, राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखते हुए, शरद पवार ने पुणे में रहने का फैसला किया है और कथित तौर पर अपने सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

Read More: फ्लाईओवर से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिरी तेज रफ्तार कार, मची-चीखपुकार, कई लोग घायल 

अजित पवार के आवास पर हुई बैठक पर शरद पवार ने कहा,कि मुझे ठीक से पता नहीं है लेकिन विपक्ष के नेता होने के नाते उन्हें विधायकों की बैठक बुलाने का अधिकार है। वह नियमित रूप से ऐसा करते हैं। मुझे इस बैठक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन मुझे जितना पता है वो ये है कि शाम तक नेता उनसे मिलने आते रहेंगे। मेरा अहमदनगर कार्यक्रम पिछले सप्ताह ही रद्द हो गया था और सुप्रिया पहले से ही मुंबई से पुणे जा रही है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"