अजित पवार ने बारामती को जो एम्बुलेंस दिलाई, उसी में ले जाया गया उनका पार्थिव शरीर
अजित पवार ने बारामती को जो एम्बुलेंस दिलाई, उसी में ले जाया गया उनका पार्थिव शरीर
मुंबई, 29 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा बारामती नगरपालिका को उपलब्ध कराई गई एंबुलेंस में ही उनका पार्थिव शरीर ले जाया गया।
नगर परिषद में एम्बुलेंस चालक के रूप में कार्यरत नजीम काजी ने बृहस्पतिवार को बताया कि अजित पवार ने लगभग छह महीने पहले तब हस्तक्षेप किया था जब उन्हें पता चला कि स्थानीय निकाय दशकों पुरानी एम्बुलेंस का संचालन कर रहा है।
काजी ने कहा, ‘खबर आई थी कि बारामती नगर परिषद के पास एक बहुत पुरानी एम्बुलेंस है। इसकी जानकारी मिलते ही अजित पवार ने तुरंत संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई। उन्होंने सुनिश्चित किया कि एक नयी एम्बुलेंस तुरंत उपलब्ध कराई जाए।’
एम्बुलेंस चालक बातचीत करते हुए भावुक हो गया। काजी ने नम आंखों से कहा, ‘दुर्भाग्यवश, मुझे अजित पवार के पार्थिव शरीर को अस्पताल से उसी एम्बुलेंस में ले जाना पड़ा, जिसे दिलाने में उन्होंने हमारी मदद की थी।’
पवार के साथ अपनी आखिरी मुलाकात को याद करते हुए काजी ने कहा कि जब उन्हें एम्बुलेंस सौंपी गई थी तब पवार ने उन्हें एक सरल लेकिन प्रभावशाली सलाह दी थी।
चालक ने कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं अपना काम ईमानदारी से करूं। मैं आज भी उनके उन शब्दों को नहीं भूल सकता… मुझे उनका पार्थिव शरीर ले जाने के लिए एम्बुलेंस चलानी पड़ी।’
पवार और चार अन्य लोगों की बुधवार सुबह पुणे जिले के बारामती स्थित उनके गृह क्षेत्र में एक विमान हादसे में मौत हो गई।
पवार का बृहस्पतिवार को बारामती के विद्या प्रतिष्ठान कॉलेज मैदान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
भाषा तान्या अविनाश
अविनाश
अविनाश

Facebook


