Akshay kumar Rahne do tumhare bas ka nahin

अक्षय ने चुराया गोविंदा और अमिताभ की सुपरहिट फिल्म का टाइटल, फैंस बोले – रहने दो तुम्हारे बस का नहीं

अक्षय ने चुराया गोविंदा और अमिताभ की सुपरहिट फिल्म का टाइटल, : Akshay stole the title of Govinda and Amitabh's superhit film, fans said - Rahne do tumhare bas ka nahin

Edited By :   Modified Date:  January 22, 2023 / 05:49 PM IST, Published Date : January 22, 2023/5:05 pm IST

मुंबई ।  सुपरस्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने पूजा एंटरटेनमेंट की आगामी एक्शन मनोरंजन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग शुरू कर दी है। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन खलनायक के रूप में हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू होने की घोषणा अभिनेता अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, निर्माता वाशु भगनानी और जैकी भगनानी ने इंस्टाग्राम पर की। अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ”फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग शुरू होने को लेकर मैं काफी उत्सुक रहा हूं।” फिल्म के टाइटल से गोविंदा और अमिताभ के फैंस मेकर्स ने नाराज है। 90 के दशक में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ नाम से बिग बी और गोविंदा की एक फिल्म आई थी। ऐसे में अपने चहेते स्टार के फिल्म के टाइटल को कॉपी करना फैंस को पसंन नहीं आ रहा है।

read more:बोर्ड परीक्षा से पहले सरकार ने लिया बड़ा फैसला, नकल करने वालों पर लगेगा NSA, निरक्षक के खिलाफ होगी ये कार्रवाई

वहीं, टाइगर श्रॉफ ने लिखा ”सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक की यात्रा आज से शुरू हो रही है।” फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी ने कहा कि वह 25 साल बाद अपनी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फ्रेंचाइजी के साथ वापसी कर काफी खुश हैं। उन्होंने टीम की तस्वीर के साथ पोस्ट किया, ”यह फिल्म तब विशेष थी तथा अब यह और भी विशेष है, जब दो असाधारण सुपरस्टार फिल्म शीर्षक का नेतृत्व कर रहे हैं।” डेविड धवन के पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा समर्थित कॉमेडी ड्रामा ‘बड़े मियां छोटे मियां’ मूल रूप से 1998 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और गोविंदा मुख्य किरदार में थे। निर्माता जैकी भगनानी ने कहा कि यह फिल्म उनकी ”सबसे बड़ी और सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना” है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।

read more:बजट में सब्सिडी में कमी के जरिये राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को कम रख सकती है सरकार: अर्थशास्त्री

 

 
Flowers