बोर्ड परीक्षा से पहले सरकार ने लिया बड़ा फैसला, नकल करने वालों पर लगेगा NSA, निरक्षक के खिलाफ होगी ये कार्रवाई

NSA imposed studant who copy in board exam : उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की इस सत्र में होने वाली

बोर्ड परीक्षा से पहले सरकार ने लिया बड़ा फैसला, नकल करने वालों पर लगेगा NSA, निरक्षक के खिलाफ होगी ये कार्रवाई

MP patwari bharti fraud

Modified Date: January 22, 2023 / 02:58 pm IST
Published Date: January 22, 2023 2:58 pm IST

लखनऊ : NSA imposed studant who copy in board exam : उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की इस सत्र में होने वाली बोर्ड परीक्षा से पहले सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब बोर्ड परीक्षा में नकल करते पाए जाने पर छात्रों पे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980 (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसमें शामिल शिक्षक या अन्य किसी की संलिप्त पाए जाने पर कुर्की भी की जाएगी। इस बार उन स्कूलों को परीक्षा केंद्रों नहीं बनाया गया है, जिनके खिलाफ एसटीएफ ने रिपोर्ट दी थी। परीक्षा पेपर भी डबल लॉक में रखे जाएंगे जिसका अलग स्ट्रांग रूम बनाया गया है। स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल 11 बच्चों को देंगी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, पीएम मोदी भी करेंगे संवाद 

महानिदेशक स्कूली शिक्षा विभाग ने दिए नकलचियों पर NSA और कुर्की का आदेश

NSA imposed studant who copy in board exam :  महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद के मुताबिक, शिक्षा अधिकारियों के साथ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर तैयारियों की समीक्षा की है। साथ ही निर्देश जारी किए कि उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड को नकलविहीन बनाने के लिए परीक्षा के बाद कॉपियों की रैंडम चेकिंग की जाएगी। नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं, नकल करने वाले छात्रों को अब बख्शा नहीं जाएगा। यूपी सरकार उनपर NSA लगाएगी। नकल में शामिल पाए जाने वाले परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक कक्ष निरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी।

 ⁠

यह भी पढ़ें : पति ने अपना ये अंग काटकर चढ़ा दिया कुलदेवी को, डॉक्टरों ने सर्जरी के बाद कहा- कह नहीं सकते काम करेगा या नहीं

यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम में रखी जा रही है CCTV की निगरानी

NSA imposed studant who copy in board exam :  10वीं-12वीं की परीक्षाएं के प्रैक्टिकल शुरू हो चुके हैं। पहली बार हर पेज पर बारकोड की व्यवस्था लागू की जा रही है। 3.30 करोड़ कॉपियों पर बार कोड का इस्तेमाल किया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत प्रैक्टिकल परीक्षाएं पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल में हो रही हैं, जो 28 जनवरी तक चलेंगी। जिन विद्यालयों में सीसीटीवी की सुविधा नहीं है वहां पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए सीसीटीवी सुविधा वाले नजदीकी विद्यालय को प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्र के लिए निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें : 15 साल की लड़की का अपहरण कर बनाया हवस का शिकार, आरोपी के मां ने भी दिया साथ, अब कोर्ट ने सुनाई ये सजा 

यूपी बोर्ड थ्योरी एग्जाम 16 फरवरी से शुरू होंगे

NSA imposed studant who copy in board exam :  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP), यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी कर चुका है। यूपी बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से शुरू होंगी और 4 मार्च तक चलेंगी। हाई स्कूल की 13 दिनों में परीक्षा होगी जबकि इंटरमीडिएट की 14 दिनों में परीक्षा कराई जाएगी। होली से पहले ही यूपी बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो जाएंगी।

इस बार 58 लाख से ज्यादा छात्र बोर्ड एग्जाम में होंगे शामिल

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए इस साल 58 लाख 67 हजार 329 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं। इनमें हाई स्कूल के 31 लाख 16 हजार 458 परीक्षार्थी शामिल हैं जबकि इंटरमीडिएट के 27 लाख 50 हजार 871 परीक्षार्थी शामिल हैं। देश की यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा में 8752 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.