School College Closed: कल बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, अचानक जारी हुआ आदेश, जानिए क्या है वजह?
School College Closed: कल बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, अचानक जारी हुआ आदेश, जानिए क्या है वजह?
School College Closed/ Image Credit: IBC24 File
- मुंबई और ठाणे में मंगलवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे
- मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया
- प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और घर से कम निकलने की अपील की
मुंबई: School College Closed देश के कई राज्यों में इस समय बारिश का दौर जारी है। जिसकी वजह से नदी नाले उफान पर आ गए हैं, तो वहीं दूसरी ओर कई जगहों पर जल जमाव हो गया है। जिसकी वजह से आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। वहीं अब इसका असर बच्चों के स्कूलों पर भी पड़ रहा है। जिसकी वजह से स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है।
School College Closed जानकारी के अनुसार, कल यानी मंगलवार को मुंबई और ठाणे के सभी स्कूल और कॉलेजों बंद रहेंगे। आईएमडी मुंबई की मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई 48 घंटों के लिए रेड अलर्ट पर है। इसका सबसे ज्यादा असर तटीय इलाकों और घाट क्षेत्रों में रहेगा। यानी यहां मौसम खराब रहेगा।
मौसम विभाग की ताजा चेतावनी के बाद प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक मुंबई और आसपास के जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है।

Facebook



