चोटिल हाथ में ‘देसी गमछा’ बांधे प्रशंसकों से रूबरू हुए अमिताभ बच्चन
चोटिल हाथ में ‘देसी गमछा’ बांधे प्रशंसकों से रूबरू हुए अमिताभ बच्चन
(फोटो के साथ)
मुंबई, 27 मार्च (भाषा) फिल्म के सेट पर लगी चोट से उबर रहे बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने यहां जुहू में उनके आवास पर उमड़े प्रशंसकों से पहले की तरह रविवार को अभिनंदन का सिलसिला शुरू किया।
दाहिने हाथ में “देसी गमछा” बांधे बच्चन (80) सफेद कुर्ता-पायजामा और प्रिंट वाली जैकेट में अपने आवास ‘जलसा’ के गेट पर आए।
बच्चन ने सोमवार सुबह अपने निजी ब्लॉग में लिखा, “…वे उमड़कर आए, इंतजार किया और देखा, गुजरते और ठहरे हुए बच्चे, बुजुर्ग और कई अन्य…ढेर सारी फिक्र और प्यार…उनकी आखों में झलकता प्यार देखकर धन्य महसूस कर रहा हूं। कारवां यूं ही चलता रहेगा…प्रशंसकों की रविवारीय शुभकामनाएं…मेरी ओर से प्यार और आभार..”
बच्चन इस महीने की शुरुआत में हैदराबाद में अपनी आगामी फिल्म “प्रोजेक्ट के” की शूटिंग के दौरान ऐक्शन दृश्य करते समय चोटिल हो गए थे।
इसके बाद उन्होंने अपने प्रशंसकों को बताया था कि उनकी पसली में चोट लगी है।
हैदराबाद में सीटी स्कैन के बाद चिकित्सकों ने बच्चन को घर पर आराम करने की सलाह दी थी। इसकी वजह से वह रविवार के दिन अपने प्रशंसकों से मुलाकात और अभिवादन नहीं कर पाए थे।
शनिवार को उन्होंने एक ब्लॉग लिखा था कि वह रविवार को जलसा के गेट पर आने की कोशिश करेंगे।
भाषा
जोहेब दिलीप
दिलीप

Facebook



