आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने क्वांटम पाठ्यक्रम में 50,000 से अधिक छात्रों के नामांकन की सराहना की

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने क्वांटम पाठ्यक्रम में 50,000 से अधिक छात्रों के नामांकन की सराहना की

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने क्वांटम पाठ्यक्रम में 50,000 से अधिक छात्रों के नामांकन की सराहना की
Modified Date: January 19, 2026 / 12:12 pm IST
Published Date: January 19, 2026 12:12 pm IST

अमरावती, 19 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने एनपीटीईएल मंच के तहत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास और आईबीएम रिसर्च द्वारा संयुक्त रूप से पेश किए जा रहे ‘एडवांस्ड क्वांटम स्किलिंग कोर्स’ में राज्य के 50,000 से अधिक शिक्षार्थियों के बड़े पैमाने पर पंजीकरण की सराहना की।

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संवर्धित शिक्षा कार्यक्रम (एनपीटीईएल) भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित आईआईटी और भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) का एक संयुक्त उद्यम है, जो 600 से अधिक प्रमाणन पाठ्यक्रम प्रदान करता है।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में नायडू ने कहा, ‘‘आईआईटी मद्रास और आईबीएम रिसर्च द्वारा एनपीटीईएल के तहत पेश किए गए ‘एडवांस्ड क्वांटम स्किलिंग कोर्स’ को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखकर खुशी हो रही है। इस पाठ्यक्रम में आंध्र प्रदेश से 50,000 से अधिक शिक्षार्थी पहले ही पंजीकरण करवा चुके हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि यह पहल वैश्विक मानकों के अनुरूप प्रशिक्षित एक लाख उच्च कुशल क्वांटम पेशेवरों को तैयार करने के हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने के हमारे संकल्प को मजबूत करती है, जिससे आंध्र प्रदेश क्वांटम अनुसंधान, नवाचार और दीर्घकालिक निवेश के लिए एक अग्रणी केंद्र के रूप में मजबूती से स्थापित हो सके।

मुख्यमंत्री के अनुसार, यह पहल राज्य की भविष्य के लिए तैयार कौशल विकास और प्रौद्योगिकी-संचालित आर्थिक विकास की व्यापक रणनीति के अनुरूप एक महत्वपूर्ण कदम है।

इसके अलावा, नायडू ने कहा कि वह एडवांस्ड क्वांटम स्किलिंग कोर्स के स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित करने के लिए उत्सुक हैं।

भाषा यासिर मनीषा वैभव

वैभव


लेखक के बारे में