आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आवास परियोजना के लिए आधारशिला रखी
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आवास परियोजना के लिए आधारशिला रखी
अमरावती, 24 जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को गुंटूर जिले में 1,830 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 50,000 से अधिक मकानों के लिए आधारशिला रखी।
प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) – वाईएसआर बीएलसी (यू) योजना के तहत कृष्णयापलेम नक्शे में 50,793 मकानों का निर्माण किया जाएगा।
मंगलागिरी और ताडिकोंडा विधानसभा क्षेत्रों में, इन मकानों का निर्माण 1,400 एकड़ भूभाग में राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (सीआरडीए) इलाके में किया जाएगा।
रेड्डी ने कहा ”इस कार्यक्रम के माध्यम से, मैं एक सामाजिक अमरावती की नींव रख रहा हूं जो सभी के लिए है। आज से, यह अमरावती हम सभी की अमरावती होगी।”
भाषा मनीषा
मनीषा

Facebook



