अमरावती, 17 जून (भाषा) आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को राज्य के मुसलमानों को ईद-उल-अजहा (बकरीद) की शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल ने कहा कि बकरीद का इस्लाम धर्म में बहुत महत्व है जिसे विशेष नमाज और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।
राजभवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में उन्होंने कहा, ‘बकरीद (ईद-उल-जुहा) के पवित्र अवसर पर मैं आंध्र प्रदेश के सभी मुस्लिम भाइयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’
राज्यपाल ने कहा कि बकरीद त्याग, अल्लाह के प्रति पूर्ण समर्पण और गरीबों के प्रति करुणा का प्रतीक है तथा यह निस्वार्थ, आज्ञापालन और साझा करने के सिद्धांत पर जोर देता है।
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘बकरीद त्योहार का मुख्य सार स्वार्थी, ईर्ष्यालु या घृणास्पद नहीं होने के गुणों का प्रचार करना है। बकरीद यह बताती है कि दान करना सबसे महान गुण है।’
विपक्षी नेता और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बकरीद अनुग्रह और कुर्बानी का पर्याय है।
भाषा
योगेश वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)