आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री नारा लोकेश बिहार में राजग के लिए प्रचार करेंगे

आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री नारा लोकेश बिहार में राजग के लिए प्रचार करेंगे

आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री नारा लोकेश बिहार में राजग के लिए प्रचार करेंगे
Modified Date: November 8, 2025 / 08:08 pm IST
Published Date: November 8, 2025 8:08 pm IST

अमरावती, आठ नवंबर (भाषा) तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) महासचिव एवं आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री नारा लोकेश नौ नवंबर को बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

बिहार की 243 सीट वाली विधानसभा के लिए पहले चरण का चुनाव छह नवंबर को संपन्न हो गया जबकि दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को होना है।

तेदेपा द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार, लोकेश पटना में राजग गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे।

 ⁠

पार्टी की ओर से शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘लोकेश पटना जाएंगे। वह राजग की ओर से पटना में चुनाव प्रचार में शामिल होंगे।’’

तेदेपा महासचिव बिहार का दौरा करेंगे और शनिवार को दो बैठकें करेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया कि नौ नवंबर को सुबह 10 बजे लोकेश पटना में राजग के समर्थन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

भाषा देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में