आंध्र प्रदेश 2026 तक भारत का पहला एकीकृत क्वांटम प्रौद्योगिकी तंत्र स्थापित करेगा: नायडू

आंध्र प्रदेश 2026 तक भारत का पहला एकीकृत क्वांटम प्रौद्योगिकी तंत्र स्थापित करेगा: नायडू

आंध्र प्रदेश 2026 तक भारत का पहला एकीकृत क्वांटम प्रौद्योगिकी तंत्र स्थापित करेगा: नायडू
Modified Date: June 26, 2025 / 09:06 am IST
Published Date: June 26, 2025 9:06 am IST

अमरावती, 26 जून (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय क्वांटम मिशन के तहत “भारत की पहली फुल-स्टैक क्वांटम वैली” की स्थापना की घोषणा की। कार्यक्रम में सरकार के दृष्टिकोण और आगामी कार्यशाला पर प्रकाश डाला गया।

बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, यह परियोजना 50 एकड़ में स्थापित की जाएगी, जिसमें क्वांटम कंप्यूटिंग, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), सेमीकंडक्टर अनुसंधान और रक्षा नवाचार शामिल होगा।

बयान के अनुसार इससे उच्च-स्तरीय रोजगार और अग्रणी प्रौद्योगिकी क्षमता को बढ़ावा मिलेगा।

 ⁠

बयान में जनवरी 2026 में इसकी शुरुआत की पुष्टि करते हुए कहा गया है, “इस पहल से आंध्र प्रदेश एशिया में क्वांटम और डीप-टेक उन्नति के मामले में सबसे आगे हो जाएगा।”

भाषा जोहेब वैभव

वैभव


लेखक के बारे में