अंजलि दमानिया ने अजित पवार से मुलाकात की, धनंजय मुंडे का इस्तीफा मांगा

अंजलि दमानिया ने अजित पवार से मुलाकात की, धनंजय मुंडे का इस्तीफा मांगा

अंजलि दमानिया ने अजित पवार से मुलाकात की, धनंजय मुंडे का इस्तीफा मांगा
Modified Date: January 27, 2025 / 10:31 pm IST
Published Date: January 27, 2025 10:31 pm IST

मुंबई, 27 जनवरी (भाषा) सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने सोमवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से अनुरोध किया कि वह मंत्री धनंजय मुंडे को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दें क्योंकि उनका (मुंडे का) संबंध वाल्मीक कराड से है। कराड सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़े जबरन वसूली मामले में आरोपी है।

दमानिया ने दावा किया कि अजित पवार को नौ दिसंबर को हुई हत्या से जुड़े कुछ पहलुओं की प्रथम दृष्टया जानकारी नहीं है।

दमानिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैंने अजित पवार से 25 से 30 मिनट तक मुलाकात की…।’’

 ⁠

दमानिया के अनुसार, पवार ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस मामले पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलेंगे।

दमानिया ने कहा, ‘‘ उन्होंने इस बात पर सहमति जताई कि इस तरह के जघन्य कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाने चाहिए और मसाजोग जैसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए। जिस तरह से उन्होंने मुद्दे को समझने की कोशिश की, उससे मुझे लगा कि पहले उन्हें कुछ पहलुओं की जानकारी नहीं है।’’

दमानिया ने पवार से मुंडे का तत्काल इस्तीफा लेने का भी आग्रह किया।

भाषा शोभना अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में