एंटीलिया बम कांड : आरोपियों के खिलाफ जांच के लिए नेपाल के अधिकारियों को अनुरोध पत्र जारी करने की अनुमति

एंटीलिया बम कांड : आरोपियों के खिलाफ जांच के लिए नेपाल के अधिकारियों को अनुरोध पत्र जारी करने की अनुमति

एंटीलिया बम कांड : आरोपियों के खिलाफ जांच के लिए नेपाल के अधिकारियों को अनुरोध पत्र जारी करने की अनुमति
Modified Date: March 29, 2023 / 12:17 am IST
Published Date: March 29, 2023 12:17 am IST

मुंबई, 28 मार्च (भाषा) मुंबई की एक अदालत ने मंगलवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की उस याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें 2021 के एंटीलिया बम कांड के तीन आरोपियों के खिलाफ नेपाली अधिकारियों से जांच के अनुरोध पत्र की मांग की गई है।

जांच या अभियोजन में सहायता प्राप्त करने के लिए किसी अन्य देश के न्यायालय अथवा प्राधिकरण को न्यायालय द्वारा अनुरोध पत्र भेजा जाता है।

जिन तीन आरोपियों के खिलाफ अनुरोध पत्र मांगा गया है, उनमें संतोष शेलार, सतीश मोथुकुरी और मनीष सोनी शामिल हैं।

 ⁠

एनआईए ने आरोपपत्र में दावा किया है कि नौ मार्च, 2021 को यहां से भागने के बाद तीनों ने नेपाल में शरण ली थी।

अदालत ने आदेश दिया कि नेपाल में सक्षम प्राधिकारी को अनुरोध पत्र भेजा जाए।

भाषा जितेंद्र जितेंद्र रंजन

रंजन


लेखक के बारे में