अनुपम खेर ने अगली फिल्म की घोषणा की, ‘सबसे बड़ी बहुभाषी कल्पना आधारित’ फिल्म बताया

अनुपम खेर ने अगली फिल्म की घोषणा की, ‘सबसे बड़ी बहुभाषी कल्पना आधारित' फिल्म बताया

  •  
  • Publish Date - July 13, 2023 / 04:15 PM IST,
    Updated On - July 13, 2023 / 04:15 PM IST

मुंबई, 13 जुलाई (भाषा) अभिनेता अनुपम खेर ने बृहस्पतिवार को अपनी 539वीं फिल्म की घोषणा की, जिसे उन्होंने ‘भारत की सबसे बड़ी बहुभाषी कल्पना आधारित फिल्म’ बताया। अभिनेता (68) ने आगामी फिल्म का विवरण इंस्टाग्राम पर साझा किया।

खेर ने लिखा, ‘मेरी 539वीं फिल्म पौराणिक कथाओं या हमारे किसी महान महाकाव्य पर आधारित नहीं है। लेकिन निश्चित रूप से भारत की सबसे बड़ी बहुभाषी काल्पनिक विषय आधारित फिल्म है और आप इस विषय को अच्छी तरह से जानते हैं। निर्माता 24 अगस्त को इसका विवरण घोषित करेंगे, इस बीच आप अपने अनुमान मेरे साथ साझा कर सकते हैं।’

अभिनेता ने फिल्म का पहला ‘लुक’ साझा किया जिसका नाम अभी घोषित नहीं हुआ है। इसमें वह पांरपरिक पोशाक और आभूषण पहने हुए, हाथ में एक दंड पकड़े हुए और सोने की विशाल सर्पाकार आकृतियों से घिरे सिंहासन पर बैठे नज़र आ रहे हैं।

खेर एक अन्य फिल्म में नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की भूमिका में भी नज़र आएगें।

उन्हें पिछली बार जासूसी थ्रिलर ‘आईबी71’ में देखा गया था।

भाषा वैभव

वैभव