उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के सम्मान में प्रस्तुति देंगे एआर रहमान

उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के सम्मान में प्रस्तुति देंगे एआर रहमान

उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के सम्मान में प्रस्तुति देंगे एआर रहमान
Modified Date: December 25, 2025 / 06:10 pm IST
Published Date: December 25, 2025 6:10 pm IST

मुंबई, 25 दिसंबर (भाषा) संगीतकार एआर रहमान ने जनवरी में हरिहरन, सोनू निगम और शान के साथ मिलकर दिवंगत उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है।

खान के परिवार और शिष्यों की ओर से हर साल 17 जनवरी को उनकी जयंती पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम ‘हाजरी’ के चौथे संस्करण में उनके सम्मान में प्रस्तुति दी जाएगी।

रहमान ने कहा कि वह अपने गुरु के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करना चाहते हैं।

 ⁠

संगीतकार ने एक बयान में कहा, “ मैं लगातार दूसरी बार अपने गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा, जिसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। इस बार, मैं उनके सम्मान और याद में एक बहुत ही खास कार्यक्रम आयोजित करूंगा। मैं हरिहरन, सोनू निगम और शान के साथ मंच पर आने के लिए उत्सुक हूं।”

खान भारतीय शास्त्रीय संगीत की प्रसिद्ध शख्सियतों में से एक हैं और रामपुर सहसवान घराने का एक खास नाम रहे हैं। वह कई गायकों के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहे, जिनमें रहमान, निगम, हरिहरन, शान, आशा भोसले, और शिल्पा राव शामिल हैं।

इस बारे में हरिहन ने कहा, ‘हम खान साहब को लगभग हर दिन याद करते हैं। आने वाला संस्करण बहुत खास है क्योंकि एआर रहमान एक खास प्रस्तुति देने की तैयारी कर रहे हैं और मैं इसका बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। यह एक शानदार श्रद्धांजलि और प्रस्तुति होगी।’

निगम ने भी इसी तरह के विचार साझा किए।

उन्होंने कहा, ‘हमारे गुरु उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब हमारे अंदर हमेशा जीवित हैं, मुझे हमेशा उनके होने का एहसास होता है। उन्होंने मुझे अपने बच्चे और शिष्य के रूप में एक परिवार दिया। ‘हाजरी’ के लिए साथ प्रस्तुति देना एक बहुत ही भावनात्मक अनुभव होने वाला है।

शान ने कहा कि वह ‘हाजरी’ का हिस्सा बनकर और अपने गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित करने को लेकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

शान ने कहा, ‘वह मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। वह मेरे लिए गुरु से कहीं अधिक थे, वह एक पिता जैसी शख्सियत थे। संगीत के सभी महान कलाकारों के साथ मंच साझा करना खास बात है। मैं उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”

कार्यक्रम 17 जनवरी को मुंबई में आयोजित किया जाएगा।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में