Asaduddin Owaisi: हिजाब पहनने वाली महिला लेगी भारत की प्रधानमंत्री पद की शपथ, जानें ओवैसी ने क्यों कही ये बात

Asaduddin Owaisi: सत्तारूढ़ भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) ने ओवैसी की इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा ने कहा अपने 'गैरजिम्मेदाराना' बयान के माध्यम से हैदराबाद के सांसद 'आधा सच' पेश कर रहे हैं क्योंकि मुस्लिम महिलाएं हिजाब नहीं पहनना चाहतीं।

Asaduddin Owaisi: हिजाब पहनने वाली महिला लेगी भारत की प्रधानमंत्री पद की शपथ, जानें ओवैसी ने क्यों कही ये बात

Asaduddin Owaisi on woman wearing hijab, image source: ANI

Modified Date: January 10, 2026 / 05:30 pm IST
Published Date: January 10, 2026 4:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला भारत की प्रधानमंत्री बनेगी : ओवैसी
  • भारत का संविधान सभी समुदायों के लोगों को समान दर्जा देता है : ओवैसी
  • हैदराबाद के सांसद आधा सच पेश कर रहे : भाजपा के सांसद अनिल बोंदे

Mumbai News:  एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला भारत की प्रधानमंत्री बनेगी। (Asaduddin Owaisi on woman wearing hijab) उन्होंने कहा कि भारत का संविधान सभी समुदायों के लोगों को समान दर्जा देता है जबकि पाकिस्तान का संविधान शीर्ष संवैधानिक पदों के लिए केवल एक ही समुदाय तक सीमित है। सत्तारूढ़ भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) ने ओवैसी की इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा ने कहा अपने ‘गैरजिम्मेदाराना’ बयान के माध्यम से हैदराबाद के सांसद ‘आधा सच’ पेश कर रहे हैं क्योंकि मुस्लिम महिलाएं हिजाब नहीं पहनना चाहतीं।

हिजाब पहनने वाली महिला भारत की प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख ओवैसी ने 15 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनावों से पहले महाराष्ट्र के सोलापुर में शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘भारत का संविधान सभी को बराबरी का अधिकार देता है, पाकिस्तान के संविधान की तरह नहीं जो शीर्ष संवैधानिक पदों के लिए केवल एक ही समुदाय तक सीमित है।’ (Asaduddin Owaisi on woman wearing hijab)  उन्होंने कहा कि शायद वह इसे देखने के लिए जीवित न रहें लेकिन भविष्य में ऐसा समय जरूर आएगा जब हिजाब पहनने वाली महिला भारत की प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगी।

सांसद अनिल बोंदे ने ओवैसी के बयान को ‘गैरजिम्मेदाराना’ बताया

भाजपा के सांसद अनिल बोंदे ने ओवैसी के बयान को ‘गैरजिम्मेदाराना’ बताते हुए कहा कि हैदराबाद के सांसद आधा सच पेश कर रहे हैं। बोंदे ने दावा किया कि मुस्लिम महिलाएं हिजाब नहीं पहनना चाहतीं। (Asaduddin Owaisi on woman wearing hijab)  बोंदे ने ईरान में महिलाओं द्वारा हिजाब के खिलाफ किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों का हवाला देते हुए दावा किया कि मुस्लिम महिलाएं हिजाब नहीं चाहतीं क्योंकि कोई भी गुलामी पसंद नहीं करता। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत में जनसांख्यिकीय असंतुलन उभर रहा है और इस बीच उन्होंने हिंदू एकता का आह्वान किया।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाखों लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, 32वीं किस्त जल्द ट्रांसफर करने जा रही मोहन सरकार, इसी हफ्ते आपके खाते में आएंगे ₹1,500

Chhattisgarh Teachers Suspended: छत्तीसगढ़ के इस जिले में 38 सरकारी शिक्षक एक साथ सस्पेंड.. शिक्षा विभाग के आदेश से मचा हड़कंप, जाने निलंबन की वजह


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com