औरंगाबाद: Aurangabad News, बिहार के औरंगाबाद जिले में एक बेटे के अंतरजातीय विवाह की सजा मां को भुगतना पड़ा। दरअसल इस दूसरी जाति के लड़की से शादी के बाद पनपे विवाद ने एक महिला की जान ले ली । उपहारा थाना क्षेत्र में बेटी के अंतरजातीय विवाह से नाराज पिता (समधी) ने लड़के की मां (समधन) को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है।
Aurangabad News, मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को उपहारा थाना को डायल 112 के जरिए सूचना मिली कि ग्राम खैरा में एक महिला को बेरहमी से पीटा गया है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
औरंगाबाद पुलिस की जांच में यह पता चला कि मृतक महिला शांति देवी के बेटे राजेश कुमार ने सोनम कुमारी नामक लड़की से अंतरजातीय विवाह किया था। इसके बाद से ही दोनों परिवारों के बीच लगातार विवाद चल रहा था। इसी कारण सोनम कुमारी के पिता मिथलेश पासवान और मृतक शांति देवी के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें भारी चोट लगने के कारण शांति देवी की मौत हो गई है। मृतक महिला की पहचान खैरा निवासी शांति देवी, पत्नी काशी सिंह के रूप में हुई है।
फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, औरंगाबाद भेज दिया है। साथ ही, फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है।
अब पुलिस मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर उपहारा थाना में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए औरंगाबाद एसपी ने दाउदनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषिराज के नेतृत्व में तत्काल एक SIT का गठन कर दिया है। SIT को इस जघन्य अपराध में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के अनुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना तय किया जाएगा।
read more: हर समस्या पर होगी प्रभावी कार्रवाई, जरूरतमंदों को मिलेगा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ : योगी आदित्यनाथ